हरियाणा में ​महिला और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर खट्टर की स्मृति इरानी के साथ बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में ​महिला और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर खट्टर की स्मृति इरानी के साथ बैठक

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी के

नई दिल्ली : ‘महिला एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिकोण से प्रदेश क्या नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है ‘विषय के संदर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी के साथ हरियाणा भवन में एक बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उच्चाधिकारियों के अतिरिक्त नीति आयोग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी की यह किसी राज्य के साथ प्रथम बैठक है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘महिला एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिकोण से प्रदेश क्या नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है’ विषय पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कई निर्णय लिए है और दिशा निर्देश भी दिए हैं। 
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’ कार्यक्रम की सफलता की दिशा में उच्च कीर्तिमान स्थापित कर सभी का मार्ग प्रशस्त किया है, उसी प्रकार महिला व बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में भी हरियाणा प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘महिला सुरक्षा व महिला शिक्षा’ विषय के संदर्भ में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ वे शीघ्र एक और बैठक करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।