कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू करेंगे आटा, दाल, चीनी स्कीम : सुरजेवाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू करेंगे आटा, दाल, चीनी स्कीम : सुरजेवाला

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर दलितों, गरीब व पिछड़े वर्ग के उत्थान

कैथल : अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर दलितों, गरीब व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए एक क्रांतिकारी आटा, दाल, चीनी स्कीम शुरू की जायेगी, जिसके मुताबिक हर गरीब परिवार को हर महीने 2 रुपये किलो पर 20 किलोग्राम अनाज, 12 रुपये में एक किलो चीनी व 20 रुपये में एक किलो दाल राशन की दुकान से सभी दलित परिवारों को दी जाएगी। 
इससे 15 लाख दलित परिवारों को फायदा होगा व पीले तथा गुलाबी राशन कार्ड के जंजाल से छुटकारा मिलेगा। सुरजेवाला आज रविवार को कैथल में चंदाना गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दलित चेतना सम्मेलन में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों ने सुरजेवाला का नारों के बीच जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में सुबह से ही लोग आने शुरू हो गए थे और बाद में सम्मेलन ने एक रैली का रुप ले लिया। 
सुरजेवाला ने कहा कि अनुसूचित जाति का बैकलॉग हरियाणा में लगभग 60,000 पदों का है, जो खट्टर सरकार ने नहीं भरे। कांग्रेस इस एससी बैकलॉग को एक साल में भरेगी। गरीब घरों को 300 यूनिट प्रतिमाह पर 50 फीसदी बिजली के बिलों में माफी दी जाएगी। अनुसूचित जातियों के अधिकारों की रक्षा के लिए हरियाणा शेड्यूल कास्ट कमीशन का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा के सभी बोर्ड/कॉर्पोरेशंस में अनुसूचित जाति से सम्बंधित एक-एक सदस्य की नियुक्ति को अनिवार्य किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि हर मौहल्ले में दलित चौपाल व धर्मशाला खोली जाएगी और उसकी मरम्मत का पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी 11 हजार सफाई कर्मचारी भर्ती किए हम आगे भी 11 हजार और सफाई कर्मचारी भर्ती करेंगे, ठेका प्रथा को बंद करके सभी कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के होनहार जो बच्चे आईएएस व आईपीएस की तैयारी करेंगे उनके लिए स्पेशल कोचिंग सैंटर खोले जाएंगे और उनको फीस में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। 
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही सफाई कर्मचारियों के लिए ठेका प्रथा को समाप्त किया जाएगा और उनको महीने की पहली तारीख को वेतन मिलेगा। बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमकाम करने वाले विद्यार्थियों को 500 रुपये प्रति माह, एमएससी एम कॉम को 1000 रुपये प्रति माह, एमबीबीएस को 5 हजार, इंजीनियरिंग करने वालों को 2000 व आईटीआई व आईआईएम करने वालों को 5 हजार रुपये प्रति माह वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद सभी एससी मौहल्लों में हर घर में शौचालय बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। 
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा दलितों से किस प्रकार नफरत करती है, इसका एक और उदाहरण यह है कि भारत सरकार को चलाने के लिए 89 सचिव नियुक्त किए गए हैं। उनमें से एक सचिव अनुसूचित जाति से है। गरीब व दलितों के साथ भेदभाव का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह, पूर्व मंत्री राजकुमार वाल्मिकी, पूर्व विधायक फूलसिंह खेड़ी, रणधीर सिंह चीका, विद्या दनौदा, सतबीर भाणा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।