भाजपा का झंडा लगी स्कार्पियो से जिंदा गौधन बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा का झंडा लगी स्कार्पियो से जिंदा गौधन बरामद

गौ तस्कर गायों की तस्करी करने और पुलिस को चकमा देने के लिए नए तरीके इजाद कर रहे

सोहना : गौ तस्कर गायों की तस्करी करने और पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे है और सवारी गाड़ियों को भी गौ तस्करी में प्रयुक्त करने से बाज नही आ रहे है। इस बात का खुलासा बीती देर रात उस वक्त हुआ, जब सीआईए पुलिस टीम ने नाकेबंदी के वक्त एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगी एक स्कार्पियो नंबरी डीएल4सीआर-4726 को पकड़ा तो उसमें 5 गाय मोटे रस्सों से मुंह, पैर बंधे हुए जख्मी हालत में मिली। जिन्हे गौतस्कर काटने की नीयत से ले जा रहे थे।

पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस का कहना है कि भागे गौ तस्करों में से चार की पहचान हो गई है, जिनके नाम शेरू उर्फ कपला पुत्र रहीमबख्श, जमशेद पुत्र ढोलू दोनों निवासियान गांव उटावड, थाना बहीन, जिला पलवल, फारूख पुत्र कमरू निवासी गांव नई, थाना बिछौर, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है जबकि स्कार्पियो मालिक की पहचान का प्रयास हो रहा है।

स्कार्पियो मालिक के पहचान में आते ही भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं और गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे पकड़ा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए पुलिस में कार्यरत निरीक्षक भरतलाल को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि गौ तस्कर भाजपा का झंडा लगी दिल्ली नंबरी एक स्कार्पियो गाड़ी में गौधन भरकर गौकशी के लिए ले जाने वाले है।

गौ तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग

सूचना को सही मान उन्होने कई स्थानों पर पुलिस नाके लगा दिए और जैसे ही एक पुलिस नाके पर तैनात पुलिस ने शक के आधार पर जब एक स्कार्पियों को रूकने का इशारा किया तो उसमें सवार युवक स्कार्पियों को वही छोड़कर भाग गए। जब उन्होने स्कार्पियों की तलाशी ली तो उसमें 5 गाय मुंह, पैर बंधी मिली। पुलिस ने पकड़ में आए गौधन को पुलिस निगरानी में गौशाला में सुरक्षित रूप से गौशाला भेजा है।

– उमेश गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।