पांच योजनाएं प्रदेश की महिलाओं को समर्पित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पांच योजनाएं प्रदेश की महिलाओं को समर्पित

मती जैन ने कहा कि समाज में लड़कियों व महिलाओं को उच्च स्थान प्राप्त हो सके और उनमें

सोनीपत : शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने सोमवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में सखी मंच, पोषण माह सप्ताह, महिला ई-हाट योजना, एसिड अटैक के खिलाफ अभियान, स्टेट रिसार्स सेंटर फॉर वुमन वेबसाईट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती जैन ने कहा कि समाज में लड़कियों व महिलाओं को उच्च स्थान प्राप्त हो सके और उनमें आत्मसम्मान की भावना पैदा हो सके इस उद्देश्य से आज इन पांच अलग-अलग योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। 
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती जैन ने कहा कि समाज में लड़कियों व महिलाओं को उच्च स्थान प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य से सखी मंच का संचालन किया जा रहा है। आज एक ही दिन में अकेले सोनीपत जिला में 20 सखी मंच गठित किए गए हैं। यह मंच महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा करने और उनका हल तलाशने के लिए स्थापित किए गए हैं। यह मंच महिलाओं को हरियाणा सरकार की योजनाओं के लिए भी जागरूक करेगा। 
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि दूसरा कार्यक्रम एसिड अटैक के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि एसिड अटैक एक अक्षक्वय अपराध है। इसके पीड़ितों के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसीपीओ, वन स्टाप सेंटर, महिला हैल्पलाईन 181 व महिला शक्ति केंद्रों के स्टाफ के साथ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेजाब पीडि़त महिलाएं जो हरियाणा की निवासी हैं उन्हें सहायता भी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही महिलाएं के लिए स्टेट रिसोर्स सेंटर फॉर वुमन की वेबसाईट भी उन्होंने लांच की। इस वेबसाईट की लांचिंग के बाद उन्होंने कहा कि इस वेबसाईट पर कोई भी महिला घर बैठे अपने से संबंधित योजनाओं की जानकारी अच्छे से ले सकती है। 
इस दौरान ई-हॉट योजना भी उन्होंने शुरू की और कहा कि हरियाणा की जो भी महिला किसी भी क्षेत्र में कार्यरत है एवं अपने घर रहकर किसी भी तरह के प्रोडक्ट तैयार करती हो तो उस महिला द्वारा ई-हाट के माध्यम से उस प्रोडञ्चट को बेचा जा सकता है। यह मुहिम जिला करनाल व पंचकुला में पायलेट बेस पर चलाई गई है और राज्य की महिलाओं को इससे अधिक लाभ मिलता है तो उसे प्रत्येक जिला में चला दिया जाएगा। 
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हरियाणा में नौनिहाल से लेकर किशोरी, युवतियों और महिलाओं के लिए लगातार वातावरण अनुकूल बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार ने अगले एक साल की अवधि में इस वर्ग को अलग-अलग मोर्चे पर उनकी कमजोरियों को ताकत में बदलते हुए हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी को बढाने की दिशा में कदम बढा रही है। 
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव दीप्ती उमाशंकर ने कहा कि पोषण अभियान एक जन आंदोलन है और किशोरियों व महिलाओं को पोषण के लिए यह अभियान जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज भी काफी स्थानों पर स्थिति यह है कि किशोरियां एनिमिया से ग्रस्त हैं। ऐसे में पोषण अभियान सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।