दर्दनाक सड़क हादसा, दो सरपंच पति व अधिवक्ता समेत पांच की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दर्दनाक सड़क हादसा, दो सरपंच पति व अधिवक्ता समेत पांच की मौत

जिले के गांव सुर्खपुर की महिला सरपंच पूनम देवी के पति बिल्लू यादव एक लग्न समारोह में शामिल

रेवाड़ी : बीती देर रात्रि महेंद्रगढ़ मार्ग पर पिकअप व कार की भीषण भिड़त में पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में वर्तमान दो महिला सरपंचों के पति व एक अधिवक्ता भी शामिल हैं। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखचे उड़ गए। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जिनका आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार जिले के गांव सुर्खपुर की महिला सरपंच पूनम देवी के पति बिल्लू यादव एक लग्न समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को कार में सवार होकर निकले थे। इस कार में बिल्लू के अलावा गांव सुर्खपुर का 31 वर्षीय राकेश यादव एडवोकेट, मुरलीपुर गांव की सरपंच कांता देवी के पति भोपाल भी सवार थे।

सभी देर रात्रि गांव अटाली कनीना में आयोजित समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जब इनकी कार महेंद्रगढ़ रोड स्थित गांव सहारनवास के निकट पहुंची तो अचानक असंतुलित होकर डिवाडर को पार कर दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान रेवाड़ी से कनीना की ओर जा रही पिकअप से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर लगते ही कार के परखचे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार बिल्लू, एडवोकेट राकेश, भोपाल, पिकअप सवार 50 वर्षीय रामपुरी निवासी सुरेंद्र व 35 वर्षीय अजीत सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा कार चालक लीलू व पिकअप सवार सीहा निवासी शेरसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों व मृतकों लोगों व पुलिस की मदद से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।

जैसे ही इस हादसे की सूचना मृतकों के गांव सुर्खपुर व रामपुरी पहुंची तो भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन ट्रॉमा सेंटर में पहुंच गए। मृतक राकेश एडवोकेट के चार माह पूर्व ही एक कन्या के पिता बने थे। जांच अधिकारी अनिल कुमार के अनुसार इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। कार चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिला बार में अधिवक्ता के निधन पर सोमवार को वर्क सस्पेंड रखा गया है।

– शशि सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।