झज्जर: रविवार की देर शाम झज्जर पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार पर तीखे वार किये। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार का हाजमा बेहद तेज है। सरकार ने पहले कांग्रेस सरकार की शुरु की गरीबों की दाल रोटी योजना की दाल हजम कर दी और फिर बाद में माईनिंग के पत्थरों को भी हजम कर लिया। हुड्डा यही नहीं रुके और बोले भ्रष्टाचार रोकने की दुहाई देने वाली सरकार में आज भी भ्रष्टचार पूरे चरम पर है।
चाहे बात तबादलों की हो या सरकार के अन्य कामों की हर काम में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। पूर्व सीएम हुड्डा ने रविवार को यहां पूर्र्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की विधायक गीता भुक्कल के निवास पर पत्रकारों को संबोधित किया। इस वार्ता के दौरान हुड्डा ने आईएनएलडी को भी आड़े हाथों लिया। हुड्डा ने कहा कि जिस पार्टी को प्रदेश की जनता ने जनादेश देकर विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए भेजा था वही पार्टी बीजेपी की सहयोगी बनकर जनता से धोखा कर रही है। उन्होनें कहा कि आईएनएलडी जनता से धोखा कर प्रदेश में पूरी तरह अपना वर्चस्व खो चुकी है।
हुड्डा ने कहा कि दोनों ही पार्टियों से अब प्रदेश की जनता परेशान है और आगामी चुनाव के बाद हर हाल में कांग्रेस की प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। हालांकि पत्रकारों के इस सवाल पर कि कांग्रेस अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी पर कन्नी काटते हुए हुड्डा ने इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किये जाने की बात कही। गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सम्मानजक हार हुई है जबकि बीजेपी की शर्मनाक जीत हुई है। उन्होनें कहा कि गुजरात में नतीजा चाहे कैसा भी रहा हो लेकिन हरियाणा में कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और हर हाल में बहुमत भी हासिल करेगी।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।
(विनीत नरुला)