पहले जगाया, अब भगाने का करेंगे काम : दीपेंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले जगाया, अब भगाने का करेंगे काम : दीपेंद्र

NULL

जींद : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह के गृह हल्के उचाना में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गर्जने से चार घंटे पहले अलेवा में रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली का पलीता निकालने के साथ-साथ 3 जून से शुरू हो रही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जन क्रांति यात्रा में शामिल होने का न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमे प्रदेश को दोबारा भाईचारे और विकास के पथ पर लेकर आने का संकल्प लेना होगा। समाज का हर वर्ग इस सरकार से निराश है खासकर के किसान और प्रदेश का युवा। अब तक हम सरकार को जगाने का काम कर रहे थे, अब भगाने का काम करेंगे क्योंकि ये सरकार कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है, जबकि प्रदेश में चारों ओर जनता में हाहाकार मचा हुआ है।

इसी उद्देश्य से चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर तक जनक्रांति यात्रा निकाल भाजपा सरकार से उसके काम का हिसाब मांगा जायेगा और इस जनविरोधी सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर जनसभा के आयोजक एवं पूर्व विधायक भागसिंह छात्तर, पूर्व जिला प्रधान बलराम कटवाल, जुलाना से पार्टी प्रत्याशी रहे प्रो. धमेन्द्र ढुल, सुरेश गोयत झांझ, प्रदेश सचिव जगबीर ढिगाना, ऋषिपाल हेबतपूर, विजेन्द्र घोघडिय़ा, सतपाल उर्फ सत्तू,महावीर कम्पयूटर, सुरेश देव कौशिक, राममेहर पाथरी, दिनेश धड़ौली, विजेन्द्र ढाटरथ,  दीपक पिंडारा, दलबीर रेढू, सुनील जुलानी समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने अपने सम्बोधन में भाजपा सरकार की बखियां उधेड़ी। अपने ताऊ के गृह हल्के में विशाल जनसभा के मार्फत माऊंट एवरेस्ट जैसी बड़ी चुनौती खड़ी करते हुए सांसद हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय जनता से किये 154 वायदों में से एक भी वायदा पूरा नहीं किया।

किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, युवा हर वर्ग इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि यह चुनावी साल है और चार साल पूरे होने पर लोगों के हाथ केवल निराशा, महँगाई, आर्थिक तंगी और खोखले दावे ही लगे हैं। सहकारी बैंक का कर्ज वसूलने के लिये हजारों किसानों को जमीन नीलामी के सरकारी नोटिस दिये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ऐसा करने की सोचे भी नहीं। उन्होंने सरकार को चेताया कि वह किसान को कमजोर न समझे क्योंकि पूरी कांग्रेस पार्टी मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है। सांसद ने कहा कि कौडिय़ों के दाम पर गरीब किसानों की जमीन नीलाम करने की बजाय हजारों करोड़ का घोटाला कर सरकार की नाक के नीचे से फरार हो चुके विजय माल्या और नीरव मोदी की जमीन और संपत्ति नीलाम कर लोगों की गाढ़ी कमायी का पैसा वसूल करने के बारे में सोचे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।