फिरोजपुर में एक बार फिर खूनी झड़प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिरोजपुर में एक बार फिर खूनी झड़प

NULL

फिरोजपुर: जिला फिरोजपुर में पड़ते कस्बा ममदोट के नजदीक पड़ते गांव बेटू कदीम में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब दो धड़ों में आपसी तकरार के बाद अचानक गोलियां चलने की आवाज आई। गांव में एकदम सहम का माहौल पैदा हो गया। वर्णन योग्य है कि गांव बेटू कदीम के खुल्लर और धवन परिवार में किसी घरेलू मसले को लेकर पिछले लम्बे समय से रंजिश चलती आ रही थी और कई बार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पर्चे भी कराए हुए हैं। कल रात आपस में फिर किसी बात सेे दोनों पक्षों में बहसबाजी हई जिसको लेकर आज प्रात:काल करीब 10 बजे दोनों पक्षों में आपसी तकरार हो गई।

तकरार इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर पहले ईंटों के साथ हमला किया और बाद में यह लड़ाई गम्भीर रूप लेती हुई गोलियां चाने तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 5 लोग घायल हुए हैं, जिनको सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जिनमें सतपाल खुल्लर, रमन खुल्लर, बब्बू खुल्लद्भ और सोनू वैन चालक गम्भीर जख्मी हुए हैं और एक गांव की बुजुर्ग महिला दर्शन रानी भी जख्मी हुई है, जो कि वहां से गुजर रही थी। जब इस बारे में थाना ममदोट के एसएचओ अमरिन्दर सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में पंचायती बोली को लेकर रंजिश थी जिसके कारण परमजीत सरपंच की तरफ से लड़ाई दौरान गोलियां चलाकर दूसरे पक्ष को घायल किया गया है।

एसएचओ ने कहा कि जख्यिों के बयानों के आधधर पर कार्यवाही की जाएगी और पीडि़तों को इंसाफ दिलाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपीडी अजमेर सिंह बाठ ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चलती आ रही है। जिसके अन्तर्गत दोनों पक्षों में अक्सर ही फेसबुक पर एक-दूसरे को धमकियां देते थे, परन्तु आज मामला इतना बढ़ गया कि हमलावर पक्ष खूनखराबे पर उतर आए। उन्होंने यह भी बताया कि मौके से मिली जानकारी मुताबिक वहां से गुजर रही स्कूल वैन में सवार कुछ स्कूली बच्चे भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़े थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्हेंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(अमित)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।