युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

झज्जर मेें अपराधी एक बार फिर से बेखौफ हो चले है। इसी कड़ी में अपराधियों ने पास के

झज्जर : झज्जर में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ हो चले है। इसी कड़ी में अपराधियों ने पास के ही गांव भदानी में विक्रम नामक एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक विक्रम रेलवे में डी-ग्रुप में ही करीब साढ़े तीन साल पहले भर्ती हुआ था और उसकी पोस्टिंग इन दिनों यमुनानगर में थी। 
फिलहाल मृतक विक्रम खेती-बाड़ी के काम के लिए अपने गांव नौकरी से छुट्टी लेकर आया हुआ था। मृतक विक्रम का शव खून से लथपथ हालत में गुरूवार की सुबह गांव भदानी में ही पानी की डिग्गी के पास मिला। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर प्रमाण जुटाने के लिए मौके पर एफएसल की टीम को भी बुलाया। 
बाद में मृतक विक्रम पुत्र बलराज के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक विक्रम की उम्र करीब 25 साल थी और वह अविवाहित था। पुलिस का यह भी कहना है कि मृतक विक्रम बीती शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर गांव कासनी में किसी शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए गया था। शादी से वापिस लौटने के दौरान गांव में घुसते ही अपराधियों ने उस ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। 
घटना के पीछे कारण क्या रहे इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के खिलाफ नामजद व कुछ अन्य के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देष पर कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी किए जाने कादावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।