तंग गलियों में लगी आग पर काबू पाने मोटरसाइकलों पर आएंगे दमकलकर्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तंग गलियों में लगी आग पर काबू पाने मोटरसाइकलों पर आएंगे दमकलकर्मी

NULL

चण्डीगढ़ : हरियाणा में तंग गलियों में आग लगने की सूरत में आगजनी पर तत्काल काबू पाने के लिए दमकलकर्मी अब मोटरसाइकलों पर आएंगे। यह जानकारी हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों के पुराने क्षेत्रों एवं तंग गलियों में आग की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा तथा लाखों के नुकसान को बचाने के लिए प्रदेश सरकार 102 रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकल फेबरिकेटिड की खरीद भी करेगी जिन पर लगभग 7.36 करोड रुपये खर्च किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि यह मोटरसाइकलें आग बुझाने की आधुनिक तकनीकों से लैस होगीं इन मोटरसाइकलों से कम पानी का प्रयोग करके ज्यादा आग को बुझाया जा सकता है तथा यह वाहन तंग गलियों में से भी अपना रास्ता बना कर तंग क्षेत्रों तक पहुंच सकते हैं। श्रीमती जैन ने कहा कि इसके साथ प्रदेश सरकार ऊंची इमारतों में होने वाली आग एवं आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन उपकरणों के खरीदने की भी तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा कि गुडग़ांव, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी सोनीपत तथा बहादुरगढ़ जैसे शहरों में ऊंची इमारतें बन रही हैं। इनमें आगजनी तथा आपात स्थिति में आमजन की मदद के लिए ऊंची प्लेटफार्म तथा सीढियों की आवश्यकता होती है ऐसे में सरकार ने 100 मीटर ऊंचाई का एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, 75 मीटर और 32 मीटर ऊंचाई के दो-दो तथा 55 मीटर ऊंची 2 सीढियां खरीदने का निर्णय लिया है। इन सभी उपकरणों पर लगभग 105 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। उन्होने कहा कि अग्निशमन विभाग की स्थिति को और अधिक करने के लिए लगभग 5 करोड 29 लाख रूपये खर्च करके 56 दमकल गाडियों की भी खरीद की जायेगी ताकि किसी भी आग जैसी विकट स्थिति में समय पर काबू पाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।