पलवल : शुगर मिल के पावर हाउस में सुबह करीब साढे़ 6 बजे आग लगने से टरबाईन पूरी तरह जल गई। आग के कारण मिल को करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हैं। आग लगने से कर्मचारी टरबाईन अटेन्ड दोलत राम गं भीर रुप से झुलस गया। उसे गभीर अवस्था में फरीदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मिल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की तरफ से तीन गाडियां को मौके पर जाकर 2 घटे में मुश्किल से आग पर काबू पाया।
वही अब गन्ना किसानो के सामने सकंट पैदा हो गया हैं कि वे अपने बचे हुए गन्ने को कैसे शुगर मिल में डालेगा क्योंकि मिल में आग लग गई। गांव बामनीखेडा के नजदीक एनएच-दो पर किसानों के लिए गन्ना मिल लगाई हुई है। ज्यादातर इलाके के किसान गन्ना की फसल उगाते हैं और यहां गन्ना बेचकर अपना गुजारा करते हैं।
लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार इस मिल की तरफ ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि मिल पुरानी व कम क्षमता वाली बूढी मशीनों के सहारे ही चल रही है। दमकल विभाग के अधिकारी राजेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह मिल में आग लगने की सूचना मिल थी। सूचना मिलते ही विभाग की तरफ से तीन गाडियां मौके पर भेजी गई जिससे आग पर करीब दो घंटे में काबू पाया गया।
टैंकों में पड़े सीरे से होगा पचास लाख का नुकसान
टेंको में पडे सीरा से चीनी उत्पादन प्रिक्रिया हुई ठप्प हो गई हैं जब तक मिल चल रही थी तो टेंको में जूस, सीरा व चीनी काफी मात्रा में जमा थी। लेकिन अब जब मिल में आग लग गई है और पूरी तरह से बंद हो चुकी है तो कैसे चीनी उत्पादन की प्रिकिया को बहाल किया जाएगा। अगर चीनी उत्पादन की प्रिक्रिया को बहाल नहीं किया गया तो मिल को काफी नुकसान पहुंचेगा।
क्योकि मिल में प्रतिदिन 1600 बोरी चीनी बनती है । 33सौ रुपए प्रति क्विटल के हिसाब से करीब पचास लाख रुपए का नुकसान हुआ हैं। इस बारे में चीफ केमिस्ट एसके शक्सेना का कहना हैं कि चीनी उत्पादन की प्रिक्रिया को बहाल करने के लिए बाहर से जनरेटर मंगवाए गए हैं जिनके सहारे इस प्रिक्रिया को बहाल किया जाएगा।
– भगत सिंह तेवतिया