सोनीपत : सोनीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी आम्रपाली एक्सप्रेस की एक बोगी के डायनेमो में अचानक आग लग जाने से गाड़ी मेंं सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने आग लगने पर शोर मचा दिया, जिसके चलते अन्य बोगियों में सवार यात्री भी ट्रेन से नीचे उतर आए। गार्ड ने आग को देख चालक को सूचित किया। आग की सूचना मिलने पर स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी व रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
अमृतसर से दिल्ली की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देर से सोनीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। रेलवे स्टेशन पर 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंची ट्रेन के पीछे हिस्से में गार्ड की बोगी के साथ लगती बोगी के डायनेमो बॉक्स में आग की लपटे उठने लगी। आग को देखकर यात्री डिब्बे से बाहर निकलने लगे। रेलवे स्टेशन पर भी डिब्बे में आग लगने की सूचना फैल गई। आम्रपाली एक्सप्रेस के गार्ड ने आग लगने की सूचना चालक व उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर स्थानीय तकनीकी टीम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ट्रेन में तैनात कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि डायनेमो बॉक्स में चिंगारी उठने से आग लग गई थी। उस वक्त ट्रेन स्टेशन पर ही रुकी हुई थी। उस पर तुरंत काबू पा लिया गया। ट्रेन गार्ड ने स्थिति सामान्य होने की बात कही है, जिसके बाद गार्ड ने संबंधित अधिकारियों से बात की। ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।