दशहरा उत्सव में गुर्जर और गोयल में जमकर कहासुनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दशहरा उत्सव में गुर्जर और गोयल में जमकर कहासुनी

कृष्णपाल गुर्जर व विपुल गोयल मंच पर विराजमान हुए वहीं हनुमान मंदिर द्वारा मनाए जा रहे दशहरा उत्सव

फरीदाबाद : एनआईटी के दशहरा मैदान में एक तरफ बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक विजयादशमी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा था वहीं जैसे केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उद्योग मंत्री विपुल गोयल मंच पर विराजमान हुए वहीं श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर द्वारा मनाए जा रहे दशहरा उत्सव के विवाद को लेकर दोनों में नेताओं में मंच पर घमासान छिड़ गया । इस दौरान दोनें में नेताओ के बीच खासी गहमागहमी हुई । जिसको लेकर दशहरा मैदान में रावण दहन को देखने आए श्रद्धालु भी दोनों में मंत्रियों की कहासुनी देख कर सन्न रह गये।

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से शहर में भर में दो संगठनों के बीच दशहरा उत्सव मनाने के लिए विवाद चल रहा था । और दशहरा पर्व पर दोनों मंत्री रावण दहन के अवसर पर बतौर अतिथि शिरकत करने के लिए आए थे। इस बीच दोनों के बीच आमना सामना हो गया और विपुल गोयल ने गुर्जर पर हमला बोल दिया। विपुल गोयल ने सामना होते ही कृष्णपाल गुर्जर पर दशहरा पर्व में विवाद पैदा करने का आरोप लगा दिया। हालांकि गुर्जर ने कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है, मगर विपुल उनके तर्क से सहमत नहीं थे और लगातार कृष्णपाल गुर्जर पर हमला करते रहे और वह अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए।

करनाल में 100 एकड़ में बनेगा ‘फार्मा पार्क’ : विपुल गोयल

यहां बता दें कि दशहरा पर्व पर शोभा यात्रा व पुतले दहन करने को लेकर हनुमान मंदिर व फरीदाबाद धार्मिक व सामाजिक संगठन के बीच रस्शाकशी चल रही थी। मंदिर के पदाधिकारियों का आरोप है कि विधायक सीमा त्रिखा व कृष्णपाल गुर्जर के हस्तक्षेप की वजह से उन्हें प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि ये दोनों एकतरफा होकर फरीदाबाद धार्मिक सामाजिक संगठन का पक्ष ले रहे थे। जबकि दसरी ओर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पक्ष में प्रशासन पर दवाब बनाए हुए थे।

दोनों पक्षों के बीच तनातनी के चलते यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि सिद्धपीठ हनुमान मंदिर द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा को प्रशासन ने रूकवा दिया और पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। हालांकि पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। इसी विवाद के चलते शुक्रवार को दशहरा पर्व पर रावण दहन के समय कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सब्र का बांध टूट गया और वह कृष्णपाल गुर्जर को देखते ही उन पर भडक़ गए। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और एक दूसरे पर जमकर आरोपों के बाण चलाए। इस मौके पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना एवं शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे। दोनों मंत्रियो के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर इस विवाद से परेशान शहर की करीब 120 संस्थाओं ने दशहरा पर्व से दूरी बना ली और बावर्दी कार्यकर्ताओं ने भी इस बार अपनी सेवा देने से इंकार कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।