सांसद रणदीप सुरजेवाला की रैली में दिखे कम कार्यकर्ता, कांग्रेस की कराई फजीहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांसद रणदीप सुरजेवाला की रैली में दिखे कम कार्यकर्ता, कांग्रेस की कराई फजीहत

पुलिस ने कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला, महासचिव कुमारी सैलजा और पूर्व मंत्री किरण चौधरी को हिरासत में

करनाल में कांग्रेस का वीरवार को सीईटी को लेकर विरोध प्रदर्शन था इस  प्रदर्शन के दौरान युवा अधिकार रैली के तहत कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया। इस दौरान ही पुलिस ने आंबेडकर चौक पर डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम के पास बैरिकेड लगाकर इन्हें रोक लिया।
सांसद सुरजेवाला ने किया था छात्रों के लिए प्रदर्शन1689921893 ooo
पुलिस ने कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला, महासचिव कुमारी सैलजा और पूर्व मंत्री किरण चौधरी को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस की कोशिश थी की छात्रो के हित के लिए किया जा रहा प्रदर्शन चर्चा का विषय बने लेकिन विरोध प्रदर्शन में सुरजेवाला के साथ कम स्ंख्या में चल रहे कार्यकर्ता ही चर्चा का विषय बन गए ।
प्रदर्शन मे नजर आए कम कार्यकर्ता
अब आप सोच रहे होंगे की कार्यकर्ताओं की संख्या कम होने को लेकर इतनी  बात क्यों हो रही है तो दरअसल कांग्रेस नेता सुरजेवाला जोकि हरियाणा से सीएम पर पर अपनी उम्मीदवारी ठोक रहे है उन्होंने युवा अधिकार रैली निकालने का फैसला किया। कांग्रेस को दो दिग्गज नेता दीपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला ने प्रदर्शन की कमान संभाली।एक प्रदर्शन दीपेंद्र हुड्डा की तरफ से बुधवार को किया गया और दूसरा प्रदर्शन  रणदीप सुरजेवाला की तरफ से किया गया। इस प्रदर्शन को दमदार बनाने के लिए कांग्रेस के  तीन बड़े नेता जुटे लेकिन वो अपने प्रदर्शन में 300 कार्यकर्ता भी इकट्ठा नहीं कर पाए जिसकी वजह  से कांग्रेस की दावेदारी और कम होती नजर आ रही है ।
भूपेद्र सिंह हुड्डा पर भारी पड़ना चाहते थे सुरजेवाला 1689921525 hooda
राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला कुमारी शैलजा और विधायक किरण चौधरी इन तीनों ही नेताओं ने भूपेद्र सिंह हुड्डा पर भारी पड़ने की तैयारी की थी । प्रदर्शन की मदद से तीनों नेता एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे थे लेकिन वो खुद ही हुड्डा के सामने और बीजेपी के सामने  बौने नजर आ रहे है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा के रैली में दिखे ज्यादा कार्यकर्ता 1689921656 deep
दूसरी तरफ रोहतक सीट से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी छात्रों के हित में प्रदर्शन किया सुरजेवाला के प्रदर्शन के मुताबिक हुड्डा का प्रदर्शन दमदार रहा दीपेंद्र हुड्डा के प्रदर्शन की तस्वीरो में आप नजर डालेंगे तो उसमे कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक है पूरा रोड कार्यकर्चाओं से पटा नजर आ रहा है। इसलिए कहा जा रहा है की दीपेंद्र हुड्डा ने भारी संख्या बल दिखाकर कांग्रेस की मजबूती को दिखाया।
सुरजेवाला ने कांग्रेस को 2019 की याद दिलाई
लेकिन दूसरी तरफ सांसद  रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस को 2019 की याद दिला दी। प्रदर्शन में कम संख्या से साफ है कि उनके कार्यकर्ता कम है इसलिए बार बार कांग्रेस के दिग्गज नेता कह रहे है कि बिना अभ्यास के बड़े प्रदर्शन नहीं किए जाते ।
कांग्रेस को कमजोर कर रहे रणदीप
आपको बता दें 2024 में लोकसभा चुनाव भी है एसे में सुरजेवाला के साथ कम कार्यकर्ताओं  की संख्या कांग्रेस को कमजोर दिखा रही है। एक तरफ  कर्नाटक हिमाचल में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस खुद को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है पर कुछ नेता कांग्रेस को कमजोर करते दिखाई दे रहे है। सुरजेवाला के प्रदर्शन का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कम कार्यकर्ता नजर आ रहे हैय़
 बीजेपी कांग्रेस पर बोल सकती है हमला 1689921772 nadda
वहीं बीजेपी भी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल सकती है क्योंकी चुनाव सर पर है एसे में बीजेपी  कांग्रेस को फिर कमजोर बताने का काम करेगी। जैसा की कई बार कहा जाता रहा  है कि कांग्रेस के नेताओ में आपसी मतभेद रहते है इसलिएए कांग्रेस मैदान में कमजोर नजर आती है 2019 के चुनाव मे भी आपसी मतभेद की वजह से कांग्रसे का प्रदर्शन खराब रहा था। अगर  स्थिती यही रही तो 2024 में कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।