बकरीद को लेकर जमकर खरीदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बकरीद को लेकर जमकर खरीदारी

NULL

ईद उल जुहा के पर्व को लेकर नगर में जमकर खरीदारी हुई। कपड़ों की दुकानों पर काफी संख्या में लोगों को खरीदारी करते देख गया। इलाके के लोगों में ईद क पर्व को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया। ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुसलमान भाईयों ने बाजार में रंगीन टोपियां, मिठाईयां, सेवईयां, कपड़े, जूते आदि की जमकर खरीदारी की। नगर के लाल कुऑ चौक पर जाम की स्थिति पूरे दिन बनी रही।

पुलिस को जाम को खोलने के लिए बार बार पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी और पुलिस बल तैनात करना पड़ा। वही दुकानदार सुबह से ही ईद के लिए अपनी दुकानों पर पहुंच गए। क्यों मनाया जाता है यह पर्व: दीन मोहम्मद निवासी भौंड ने बताया कि अल्लहा पाक ने एक ही परिवार के तीन सदस्य पिता ईब्राहिम, माता हाजरा व बेटा ईसमाईल रहा करते थे। उनको परखने के लिए अल्लाह पाक ने अपनी सबसे प्यारी चीज की हल्लाली के लिए मांगी। तो पिता ने सब कुछ न्यौछावर करते हुए अपने पुत्र की बलि दी तो वहां पर पुत्र तो जिंदा था लेकिन वहा एक बकरा हलाल हो गया। तभी से यह पर्व बकरा ईद के नाम से मशूहर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।