पंजाब को छोड़ देशभर में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च, डल्लेवाल की सेहत को लेकर बड़ी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंजाब को छोड़ देशभर में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च, डल्लेवाल की सेहत को लेकर बड़ी चेतावनी

मांगों को लेकर किसान आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत 13 मांगों को लेकर किसान आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। ​​​​​​ हालांकि, पंजाब में इसका आयोजन नहीं किया जाएगा। उधर, खनौरी बॉर्डर पर आमरण-अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पत्र की कॉपी डीसी और एसडीएफ को सौंपी जाएगी। बता दें, डल्लेवाल ने 26 नवंबर को आमरण-अनशन शुरू किया था। 96 घंटे पंजाब पुलिस की हिरासत में रहने के बाद से वह खनौरी बॉर्डर पर हैं। उनका वजन कम हो गया है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाई हुई है। ​​डॉक्टरों ने कहा है कि डल्लेवाल को साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बना हुआ है। उनका शरीर कमजोर हो चुका है, जिस कारण अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी है।

किसान यूनियनों से एक मंच पर आने की अपील

किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने पंजाब की किसान यूनियनों को पत्र लिखकर एक मंच पर आने की अपील की थी। इस पत्र पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष रुलदू सिंह मानसा ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन का मुख्य चेहरा जगजीत सिंह डल्लेवाल भी हैं, लेकिन पत्र पर उनकी यूनियन के साइन नहीं है। इस पर डल्लेवाल के संगठन से जुड़े नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, पंधेर ने उस बयान को लेकर कहा कि ये इंटरनल कमेटी का मामला है, जिसे जो जिम्मेदारी मिली थी, वह निभा रहा है। पंजाब किसान कांग्रेस के प्रधान बिक्रम सिंह संधू डल्लेवाल के समर्थन में चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

डल्लेवाल से मिले डीजीपी और केंद्रीय गृह निदेशक

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने रविवार को डल्लेवाल से मुलाकात की। मयंक ने कहा कि किसानों की मांगों के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने केंद्र से वार्ता के प्रस्ताव से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की डॉक्टरी मदद के आदेश दिए थे। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह के साथ बैठक की थी। दोनों नेताओं ने मोदी को किसान आंदोलन की जानकारी दी। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी थे।

आमरण-अनशन पर बैठेंगे अभय सिंह चौटाला

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का कहना है कि कैंसर की बीमारी से जूझ रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत नाजुक है। इसके बावजूद वो किसानों के लिए आमरण-अनशन पर बैठे हैं। उनकी पार्टी किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर चुकी है। आज वह डल्लेवाल से मिलेंगे।

मोदी जी को भाषण देने के अलावा कुछ करना होगा : विनेश फोगाट

अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट भी रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि डल्लेवाल दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे। मैं पंजाब-हरियाणा और पूरे देश के लोगों से अपील करती हूं कि वो इस प्रदर्शन में भाग लें। आगे कहा कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति है। सरकार इसका समाधान निकाले। पीएम मोदी बड़े-बड़े भाषण देते हैं। उन्होंने कल भी संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा कुछ करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।