धरौदी के किसानों को मिलेगा भाखड़ा से 38 क्यूसिक पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धरौदी के किसानों को मिलेगा भाखड़ा से 38 क्यूसिक पानी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जींद में पानी को लेकर धरना दे रहे किसानों की समस्या को

करनाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जींद में पानी को लेकर धरना दे रहे किसानों की समस्या को राज्यमंत्री बेदी कमेटी द्वारा हल कर दिया गया है। इस कमेटी का अंतिम निर्णय शनिवार देर रात्रि करनाल के लोक निर्माण विश्राम गृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, सिंचाई विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी, जींद के उपायुक्त डा० आदित्य दहिया व धरने पर बैठे किसानों में से धरोदी के किसान अमित, यशपाल, बेलरखा के सतबीर, फरैनकलां के ईश्वर व कर्मगढ़ के सतपाल किसान की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ। 
किसानों ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा किया, वहीं मुख्यमंत्री ने भी सभी किसानों को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने देर रात बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ताओं की जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान पिछले कईं दिनों से धरने पर बैठे थे, उनके साथ बातचीत हो गई है। अब धरोदी, फरैनकलां, बेलरखा आदि नजदीक लगते गांव में अप्रैल माह में भाखड़ा से 38 क्युसिक पानी दिया जाएगा, परन्तु इस पानी के देने में किसी भी गांव व किसान के हिस्से के पानी में से रत्तिभर भी कटौती नहीं की जाएगी। 
इस निर्णय के बाद किसानों ने बैठक में आश्वासन दिलाया कि वह अपना धरना उठा लेंगे। वहीं मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि वह बिना किसी भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्य करवा रहे है। प्रदेश के किसी भी नागरिक को मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।