Haryana विधानसभा चुनाव से पहले मांगों का लेकर किसानों ने दिया अल्टीमेटम
Girl in a jacket

Haryana विधानसभा चुनाव से पहले मांगों का लेकर किसानों ने दिया अल्टीमेटम

Haryana

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को आखिरी अल्टीमेटम दे दी है, किसानों ने 10 दिन का समय देते हुए सरकार को आगामी चुनाव में भुगतान का चेतवानी दी है।

Highlights

  • किसानों ने सरकार को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
  • मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के सामने रखी दो शर्तें
  • ‘मांगों को नहीं माना गया, तो चुनाव में दिखेगा असर’

 

किसानों ने अपनी मांगों का लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम

भाजपा शासित हरियाणा(Haryana) में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों ने मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया है। नूंह जिले के अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो इसका असर आगामी चुनाव में दिखेगा।

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मांगों का लेकर किसानों ने दिया अल्टीमेटम

 

किसानों ने हाल ही में CM नायब सिंह सैनी से की थी मुलाकात

समस्याओं को लेकर भाजपा नेता चौधरी जाकिर हुसैन के नेतृत्व में नूंह के किसानों ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम के सामने मुआवजे को लेकर जरूरी मांग रखी थी और सरकार की तरफ से भी इसका समाधान निकालने का आश्वासन मिला था। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने मुखर हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने मांगों को नहीं माना तो चुनाव पर इसका असर देखने को मिलेगा।

मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के सामने रखी दो शर्तें

मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने बताया कि मुख्यमंत्री से हमारी मुलाकात हुई। उनके सामने हमने दो बातें रखी। किसानों को 25 लाख का मुआवजा ब्याज के साथ सरकार क्लियर करे और दूसरा धोखे से किसानों से जो एग्रीमेंट साइन कराया गया है, उसको निरस्त किया जाए। ये राजनीतिक दौर है, इसलिए किसानों ने ये निर्णय लिया है कि सरकार को 10 दिन का और अल्टीमेटम दिया जाए। अगर इस बीच सरकार हमारी मांगों को मान लेती है और इसे पूरा कर देती है तो हमारा फैसला सरकार के पक्ष में जाएगा, नहीं तो किसान फिर अपनी अलग रणनीति बनाएंगे।

10 दिन का अल्टीमेटम देकर किसानों ने बढ़ा दिया हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा सरकार का संकट | Farmers increased BJP government's crisis by giving 10 days ultimatum amid ...

 

 

Haryana सरकार के लिए किसानों का आखिरी चेतावनी

किसानों आगे बताया कि मांगों को लेकर हमारा धरना छह महीने से अधिक समय से चल रहा है। सरकार को हमारी समस्याओं के बारे में सब कुछ पता है, लेकिन इसके बावजूद वो कोई फैसला नहीं ले पाए। इस बात को लेकर किसानों के अंदर रोष है। ऐसे में ये सरकार के लिए आखिरी चेतावनी है, अगर हमारी मांग मान ली जाती है तो हमारा फैसला सरकार के पक्ष में जाएगा।

कांग्रेस सरकार में किसानों की करीब 1,600 एकड़ भूमि पर अधिग्रहण

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय में किसानों की करीब 1,600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। उस समय किसानों को दो किस्तों में तकरीबन 46 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि दी गई थी। अधिग्रहण के समय किसानों से एक हलफनामा लिया गया था, जिसमें उनके कानूनी अधिकार छीन लिए गए थे। इस बात से नाराज किसान पिछले कई महीने से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।