हरियाणा-यूपी सरकार के आपसी तालमेल का सबसे ज्यादा फायदा फरीदाबाद-पलवल को : खट्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा-यूपी सरकार के आपसी तालमेल का सबसे ज्यादा फायदा फरीदाबाद-पलवल को : खट्टर

कॉरपोरेशन द्वारा इससे कम 16 करोड़ रूपए की राशि में ही इस शानदार ईमारत का निर्माण किया है

होडल : विधानसभा क्षेत्र होडल के नागरिकों की वर्षों पुरानी यमुना पुल निर्माण की घोषणा कर नए साल का होडल विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने होडल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पुलिस हाऊसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित होडल कॉलेज की ईमारत का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 22 करोड़ रूपए की राशि को मंजूर किया गया था। 
लेकिन कॉरपोरेशन द्वारा इससे कम 16 करोड़ रूपए की राशि में ही इस शानदार ईमारत का निर्माण किया है व दो करोड़ रूपए की लागत से इसकी चारदीवारी का निर्माण कराया जाऐगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के नागरिकों के हितों के लिए विकास कार्यों को किया जा रहा है। उन्होंने पलवल जिले के सभी नागरिकों का धन्यबाद करते हुए कहा कि इस जिले के नागरिकों ने तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा समर्थित विधायकों को जिता कर हरियाणा में भाजपा सरकार को बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया है। 
पलवल जिले में किसी को मंत्री ना बनाने पर उन्होंने कहा कि वह स्वंय ही इस जिले के मंत्री है तथा तीनों विधायकों द्वारा विकास कार्यों की लिस्ट देने पर किसी भी कार्य को रूकने नहीं दिया जाऐगा तथा इस जिले के विकास को कराया जाऐगा। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सरकार के आपसी तालमेल के कारण ही हसनपुर यमुना पुल जो कि होडल विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की प्रमुख मांग थी। उत्त्रप्रदेश व हरियाणा सरकार के आपसी तालमेल के कारण ही  हसनपुर पर पुल निर्माण को मंजूरी मिल गई है। 
उन्होंने कहा कि 110 करेाड़ रूपए की लागत से यमुना पुल का निर्माण कराया जाऐगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा फ रीदाबाद के मंझावली यमुना पुल, यमुनानगर जिले व पानीपत जिले में यमुना पर पूलों का निर्माण कराया जाऐगा। जिनमें से यमुनानगर के यमुना पुल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा हसनपुर यमुना पुल के निर्माण के बाद होडल विधानसभा क्षेत्र, उत्तरप्रदेश के नागरिकों तथा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के श्रृदालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा। 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा आगरा कैनाल के पानी को ले कर भी उत्तरप्रदेश सरकार से बातचीत हो चुकी है तथा शीघ्र ही अगारा कैनाल के मसले का समाधान करके होडल विधानसभा क्षेत्र के किसानों को इसका पानी मिलने से किसानों के पानी की समस्या का समाधान हो जाऐगा। 
मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर द्वारा होडल अनाज मंड़ी में पहुंचने पर विधायकों दीपक मंगला, प्रवीण ड़ागर, हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉरपोरेशन चेयरमेन नयनपाल रावत, जिला उपायुक्त यशपाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र विजारनियां,चेयरमेन सुभाष कत्याल, एलडी वर्मा, पूर्व विधायक रामरत्न, डॉ. नवीन रोहिल्ला, गौरव गौतम, जिला प्रधान जवाहर सिंह, प्रकाश गोयल, जगमोहन गोयल, ओमप्रकाश गर्ग आदी द्वारा स्वागत किया गया। 
पुन्हाना मोड़ स्थित कॉलेज की ईमारत के उद्घाटन समारोह में हरियाणा पुलिस कॉरपोरेशन चेयरमेन श्यामल मित्रा, उच्च्तर शिक्षा निदेशक ए. श्रीनिवास, कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. ए. के. गुप्ता, डॉ. सूबेदार ने मुख्यमंत्री का पधारने पर धन्यबाद करते हुए उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।