परिवार एक मगर राजनीति राहें अलग : नैना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिवार एक मगर राजनीति राहें अलग : नैना

नैना चौटाला ने कहा है कि दादा ताऊ देवी लाल का परिवार एक है और एक ही रहेगा।

नीलोखेड़ी : विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि दादा ताऊ देवी लाल का परिवार एक है और एक ही रहेगा। लेकिन राजनीतिक राहें अवश्य जुदा हो गई हैं जो भविष्य में कभी भी मिल नहीं पाएंगी। नैना चौटाला ने कहा कि महिला विधायक होने के नाते वह प्रदेश की महिलाओंं की समस्याओं से भलिभांति परिचित हैं। ईमानदार सरकार का दावा करने वाली मौजूदा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।

नैना चौटाला ने कहा कि युवा बेरोजगारी और नशे के कीचड़ में इस कदर फंस चुके हैं। जिन्हें निकालने के लिए दुष्यंत चौटाला सरीखा नेता का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति हालातों में केवल मात्र दुष्यंत चौटाला ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो प्रदेश में स्वच्छ, शिक्षित एवं विकसित समाज स्थापित करने की क्षमता रखते हैं।

जिसके चलते 9 दिसम्बर को जींद में होने वाली समस्त हरियाणा रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहे हैं। इस रैली में दुष्यंत चौटाला नई पार्टी और नए झंडे की घोषणा करेंगे। वह आज नपा की पूर्व उपप्रधान शकुन्तला आहूजा के आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं।

इस मौके पर शीला यान, इन्द्रजीत सिंह गुराया, रमेश सिद्धपुर, नफे सिंह, स्वर्ण सिंह, विनोद रायपुर, ज्ञान चन्द आहूजा, विक्रम पधाना, भीम सिंह जलाला, जोगिन्द्र कुक्कु, रितु मैहता, लवली खुराना, जसविन्द्र, अशोक, महेश चौधरी, कृष्ण गीतापूर, कृष्णा, रजनी समेत सैंकडों महिलाएं मौजूद थी।

अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई : दुष्यंत चौटाला

– विजय गुलाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।