हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका

मई के मौसम में बारिश और आंधी ऐसा तो अधिकतर अगस्त जुलाई के महीने में मानसून लगने पर

मई के मौसम  में बारिश और आंधी ऐसा तो अधिकतर अगस्त जुलाई के महीने में  मानसून लगने  पर होता है। लेकिन मानसून से पहले बारिश गर्मी में राहत ले आती है। चिल -चिलाती धूप में छाता लेकर चलने के मौसम में छाता तो लेकर चल रहे है लेकिन बारिश से बचने को।     
बारिश और तेज हवा की आकंक्षा 
आरडब्लूएफ़सी , जो दिल्ली-एन सेक्टर क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत के लिए मौसम का पूर्वानुमान प्रदान करता है, मंगलवार को हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में रोशनी से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ तूफान/धूल भरी आंधी चलने की भविष्यवाणी की है।
इन क्षेत्रो में हो सकती है बारिश 
हिसार, हांसी, सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, मटनहेल, कोसली, सिक्स्थगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, के आस-पास के क्षेत्र में 30-60 किमी/घंटा की रफ्तार से चमक से तीव्र चोट/धूल भरी हवाएं रंगंगी। बावल (हरियाणा)”, RWFC (क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र) ने कहा। इसके अतिरिक्त, यह अगले 2 घंटे के दौरान सादुलपुर, पिलानी और भिवाड़ी (राजस्थान) सहित कुछ क्षेत्रों के लिए भी यही भविष्यवाणी की। सादुलपुर, पिलानी, भिवाड़ी (राजस्थान) अगले 2 घंटे के दौरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।