सब कुछ हो जाएगा साफ : हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब कुछ हो जाएगा साफ : हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई पिस्तोल से किसी को गोली मारने की कहता है

रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई पिस्तोल से किसी को गोली मारने की कहता है और कोई चुनाव में बंदूक व पैसा देने की बात कह रहा है। इन दोनों को तो एक गाडी में बैठा कर पूरे प्रदेश में घुमा दो, दोनों का सुपडा साफ हो जाएगा, प्रदेश की जनता इनको बाहर का रास्ता दिखा देगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के बयान पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए। पूर्व सीएम शनिवार को रोहतक में पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे विधायक बने सांसद बने लेकिन आज तक चुनाव में इस तरह की भाषा नहीं सुनी कि मंत्री कह रहा है पैसा देंगे बंदुक देंगे, जोकि निंदनीय है। वे इस तरह की भाषा के पक्ष में नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में इनेलो नेता अभय सिंह और सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर जैसे लोग आ गए हैं, कोई तो कहता है करण दलाल को गोली मार देगा और कोई कहता है बंदुक दूंगा।

मेरी इन्हें नसीहत है कि दोनों को एक गाडी में बैठा कर पूरे हरियाणा में घूमा दो, लोग दोनों का सुपडा साफ कर देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहोल दिख रहा है उससे यह तय हो गया है पांचो नगर निगम में भाजपा की हार होंगी। जींद में होने वाली दुष्यंत की रैली पर बोले पार्टी बनाने का सबको अधिकार है, लेकिन चुनाव आते आते इस पार्टी का वजूद खत्म हो जाएगा।

चुनाव में बंदूक, गनमैन, पैसा जो चाहिए वह ले लो, डरने की जरूरत नहीं

पहले हम कहते थे इनेलो भाजपा की बी टीम है। फिर इनके परिवार के सदस्यों ने बता दिया कि इनेलो भाजपा के लिए काम करती है। उन्होने कहा विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई के अंक का आंकडा भी नहीं छू पाएगी। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है और हरियाणा में भी अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई जनहित का काम किया नहीं, बल्कि जनभावनाओ से खिलवाड किया है।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।