सीएम के रिहायशी क्षेत्र में लगे मुर्दाबाद के नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम के रिहायशी क्षेत्र में लगे मुर्दाबाद के नारे

NULL

करनाल : मुख्यमंत्री के रिहायशी क्षेत्र लाईनपार एरिया में दुकानदारों ने मंगलवार को नगर निगम करनाल मुर्दाबाद के नारे लगाए। दुकानदार पिछले कई दिनों से अधर में लटके विकास कार्यों के कारण गुस्से में थे। जिसके चलते दुकानदारों ने अपना रोष जाहिर किया। दरअसल रामनगर में पिछले कई महीनों से पानी निकासी की समस्या को लेकर पाईप डाले जा रहे हैं। मेन बाजार में यह पाईप दुकानों के आगे लेबल से काफी ऊपर डाल दिए गए। खुदाई के दौरान कई दुकानों की जडे तक भी हिल गई। लोगों ने कई जगह शिकायत की मगर कोई सुनवाई हुई। बताया जा रहा है कि रामनगर में दो लोगों में चौधराहट की जंग को लेकर काम रूकवा दिया गया। जिससे नालियां जाम हो गई और लोग परेशान हो गए।

चौधराहट जमाने वाले एक सीएम निवास पर तैनात हैं और वहीं दूसरे वार्ड पार्षद हैं। आपसी खींचतान के चलते पाईप डालने का काम रोक दिया गया। जिससे लोगों को अखिरकार धरने का सहारा लेना पड़ा। रामनगर निवासी लक्की, नवीन कुमार, हरीश, काका, रोहित, टिंकू, पाली, विकास शर्मा व पवन कुमार ने आरोप लगाया कि पार्षदों की लड़ाई में दुकानदार पिस रहे हैं। पिछले एक महीने से सड़कों के किनारे खढ्डे खोदकर छोड़ दिए गए है। पाईप डालने का काम रोक दिया गया है।

वे कई बार निगम को इसकी शिकायत कर चुके है परंतु पार्षदों की आपसी जंग के चलते काम आगे नहीं बढ़ रहा है। जिससे दुकानों की नींव में भी लगातार पानी जा रहा है। इससे बिल्डिंग को नुकसान होने की आशंका बन रही है। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी काम नहीं शुरु किया गया तो वे मुख्यमंत्री तक अपनी बात रखेंगे। जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज भी बुलंद करेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।