हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को मार गिराना 'सही' : अनिल विज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को मार गिराना ‘सही’ : अनिल विज

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हैदराबाद में युवा पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और उसके बाद उसकी

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हैदराबाद में युवा पशु चिकित्सक के साथ जघन्य सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या करने वाले सभी चारों आरोपियों के कथित ‘एनकाउंटर’ को शुक्रवार को उचित ठहराया। उन्होंने ट्वीट किया, “क्या हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को मार गिराया गया है? एनकाउंटर हो गया, यह कैसे हुआ लेकिन सही हुआ।” 
1575616977 anil vij tweet
आरोपियों को शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया गया। आरोपी कथित रूप से शादनगर के समीप चेतनापल्ली में पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें मार गिराया। 
पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन चारों को उसी जगह मार गिराया गया, जहां हैदराबाद के बाहरी इलाके शम्साबाद के समीप 27 नवंबर की रात उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता के शव को जलाने की कोशिश की थी। पुलिस आरोपियों को जांच के तहत दोबारा क्राइम सीन तैयार करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। 

हैदराबाद गैंगरेप: आरोपियों के एनकाउंटर पर पीड़िता के परिवार का बयान, कहा- ‘न्याय मिला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।