मार्च के बाद कभी भी हो सकते हैं चुनाव : नैना चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्च के बाद कभी भी हो सकते हैं चुनाव : नैना चौटाला

नैना चौटाला ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा की सरकार बनी है इसके

इसराना महीपाल : अब घर बैठने का समय नही है मार्च के बाद कभी भी चुनाव हो सकते है आपकी नई पार्टी भी बन गई है सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने में उत्साह से जुट जाये हलका इसराना के गाँव माण्उी में अपनी 18 वी हरी चूदरी चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नैना चौटाला ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा की सरकार बनी है इसके साढ़े चार साल हो चुके है ना कही पर भी महिलाऐं सुरक्षित नही है हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रही है अपराध मे हरियाणा बिहार से भी कही आगे निकल गया है।

प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है ना तो कही पर बेटी सुरक्षित है ना ही बेटियो के पढ़ाने के लिए नये कालेज खोले जा रहे है नर्सिग कालेज तक नही खोले है नैना चौटाला ने कहा कि देश मे नोट बंदी का किसी को कोई फायदा तक नही हुआ है नोट बंदी का सबसे ज्यादा असर अगर किसी पर पड़ा है तो वह भी महिलाओ पर पड़ा है महिलाओ ने अपने खर्च के लिए जो रूपये जोड़ कर सदूंक या घर के अदंर कपड़ों पर छूपा रखे थे वह भी भाजपा सरकार ने निकलवा लिये है अब महिलाऐं के पास कोई रूपये नही है वह तो ठन ठन गोपाल हो गई है। नैना चौटाला ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके शासन काल में ना तो गाय सुरिक्षत है ना ही गंगा माईय, ना ही धरती माँ स्वच्छता के नाम पर देश का करोड़ रूपया बर्बाद हो गया है पर सफाई आज तक नही हुई।

गांव के तालाब से लेकर गंगा माईया तक दूषित है। नैना चौटाला ने प्रतिपक्ष के नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभय सिंह जी ने दुष्यंत के बारे में कहा था कि मां से राजनीति नही सीखी जा जाती मां वह होती है जो नौ महीना तक बच्चे को पेट में रखती है ओर जब बच्चा रोता है तो दूध पिलाकर उस बच्चे की भूख को शांत करने का काम भी मांं ही करती है पर छोटे भैया अभय सिंह को को तो माँ का प्रस्ताव ठीक से याद तक नही है। शायद वह मां की परिभाषा तक नहीं जाने उन्होंने जनता से आहवान किया कि ऐसे लोगो को अगर चोट मारी है तो वह वोट के माध्यम से चोट मारे छोटे भाई जी को पता चल जाये मां क्या होती है अब भाईया जी को कड़ाके की ठण्ड में भी पसीने छूट रहे है।

अब एक बूथ दस युथ के साथ साथ एक बूथ दस महिलाऐं भी हो जब तक महिलाऐ भी बूथ के लिए एक जुट होकर आगे नही आयेगी यह लड़ाई अधूरी से रहेगी। उन्होने कहा जननायक जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो महिलाओं की बुढ़ापा पैशन की आयु ५५ साल होगी उन्होनें कहा कि हरियाणा में लगने वाले उधोग कारखानों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओ को रोजगार की भर्ती की जायेगी। दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में वह सभी सुविधाऐं दी जायेगी ताकि गरीब से गरीब का बच्चा भी शिक्षा प्राप्त कर सके निजि स्कूलो की फीस सरकारी स्कूलों के बराबर की जायेगी गरीब का बच्चा भी प्राईवेट स्कूलों में पढ़ सके।

इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्यान, फूलवती, तेलू राम जोगी, जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव एंव सरपंच इसराना सुरेन्द्र सिंह घौला, बिमला कादियान, किरण, सन्तोष पलड़ी, उषा इसराना, किरण पूनिया, मीनाक्षी बालिया, सरिता मोर, कुमारी ज्योति सरंपच जौगलान, मोनिका वर्मा, बलवान सिंह, सत्यवान झंडा, सुरेश काला, देवेन्द्र कादियान, नवीन जागलान, दयानंद सिंह, महीपाल आदि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।