बुजुर्ग ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुजुर्ग ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या

डीएलएफ फेज-2 में एक सिख बुजुर्ग ने शनिवार की सुबह अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या

गुरुग्राम : डीएलएफ फेज-2 में एक सिख बुजुर्ग ने शनिवार की सुबह अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जान देने का प्रयास किया। उन्होंने अपने हाथ की नसें काट दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं उनकी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कराने को भेज दिया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से लुधियाना पंजाब के रहने वाले हरनेक सिंह (76) अपनी पत्नी गुरमेहर कौर (71) के साथ डीएलएफ फेज-2 के जे ब्लॉक में रहते हैं।

उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) में काम करता है। उनकी बेटी अपने पति के साथ कनाडा में रहती है। यहां उन्होंने अपने घर में शनिवार की सुबह पत्नी गुरमेहर कौर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी हाथ की नसें काटकर जान देने का प्रयास किया। हालांकि अधिक खून नहीं बहा, इसलिए उनकी जान अभी तक बची हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद हरनेक सिंह ने लुधियाना फोन करके अपने किसी रिश्तेदार को वारदात के संबंध में बताया था। उन्होंने कहा था कि वह खुद भी आत्महत्या करने जा रहे हैं।

इसके बाद लुधियाना से उनके रिश्तेदार ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी थी। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही हरनेक सिंह अपने हाथ की नसें काट चुके थे। गनीमत थी कि अभी वह होश में थे, इसलिए पुलिस ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं उनकी पत्नी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की अभी तक इनके बच्चों से पुलिस की कोई बातचीत नहीं हो पाई है और हरनेक सिंह भी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए वारदात का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है।

सहायक पुलिस आयुक्त करण गोयल ने बताया कि हरनेक सिंह ने अपने हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट लिखा है। यह सुसाइड नोट वसीयत के रूप में है। इसमें इन्होंने अपनी सभी संपत्तियों का बंटवारा करते हुए बताया है कि कौन सी संपत्ति किसको देनी है। साथ ही इसमें इन्होंने अंगदान की भी बात लिखी है, लेकिन इस घटना का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है।

– सतबीर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।