भाजपा शासन में देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और रोजगार हुआ चौपट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा शासन में देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और रोजगार हुआ चौपट

अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला आज अपने आवास किसान भवन पर कार्यकर्ताओं

कैथल : अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला आज अपने आवास किसान भवन पर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार साल 2034 में ही देश $5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लेकिन सवाल ये है कि तब तक मंदी की मार से ग्रस्त व्यापार और दुकानदार, बेरोज़गार नौजवान और फसल की क़ीमत न मिलने से परेशान किसान का क्या होगा? मोदी की दूसरी पारी के अब छह महीने पूरे। 
इस दौरान केवल मीडिया प्रबंधन पर ही सारा ज़ोर रहा। परिणाम सबके सामने है। आज देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। जनता को आर्थिक मंदी व तालाबंदी ने बेहाल कर दिया है। रोज़गार-व्यापार चौपट है।न निर्माण है और न निर्यात है। सुरजेवाला ने कहा कि न्यू इंडिया में आर्थिक वृद्धि दर मात्र 4.5 प्रतिशत रह गई है जो 6 साल में सबसे कम है। आज औद्योगिक विकास नकारात्मक साबित हुआ। बेरोज़गारी 45 साल में सबसे अधिक है। खपत 47 साल में सबसे कम है। सिर्फ़, प्याज़(रु.120), गैस सिलेंडर (रुपए 681) व पेट्रोल/डीज़ल बढ़ रहे हैं। 
भाजपा सरकार के 6 सालों में विकास केवल भाजपा के उन पूँजीपती मित्रों का हुआ है, जिन्होंने अरबपति पार्टी बना दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और प्याज़ दोनों ही देश की गृहणियों को ‘प्याज़ के आँसू’ रुला रहे हैं। प्याज़ की आसमान छूती क़ीमत 100-120 रु. के पार हो चुकी है। अब तो चोर भी कैश की जगह प्याज चुराने जैसा जघन्य अपराध कर रहे हैं। लेकिन मोदी के मंत्री दाम नहीं कम करने का बयान देते हैं। क्या बिचौलियों का घर भरने का भाजपा इंतज़ार कर रही है। 
उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी टेलिविज़न चैनल पर ‘आधार’ का श्रेय लेकर वाहवाही लूटने वाले वो दिन भी याद कर लें आप वहीं तो हैं जो कहते थे कि आधार राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा है, आधार से घुसपैठिए देश में आएँगे, आधार से हज़ारों करोड़ बेकार हो गये। लेकिन वक्त के साथ वायदों व बयानों का आधार बदल जाता है। सुरजेवाला ने कहा कि मिनिमम बैलेंस ना रख पाना एक गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की दिक्कत है ना कि अमीरों की। लेकिन मोदी सरकार ने तो यहां गरीबों से लूट चालू कर रखी है। 
जनता जानना चाहती है कि गरीब और मध्यम वर्ग से मिनिमम बैलेंस के नाम पर 1996 रु करोड़ की वसूली का क्या औचित्य बनता है। सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज आमजनमानस व ईमानदार करदाताओं के लिए तो बचा है-सब चंगा सी। लेकिन असलियत में देश में मंदी और तालाबंदी के चलते-सब मंदा सी। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देखो चारों तरफ़। मन में बस एक ही सवाल है कि क्या बेटियों को नहीं जीने का अधिकार, बेग़ैरत शासक, बुज़दिल ज़माना,माँ दुर्गा की धरती पर फिर बेटी है निशाना। 
जहन्नुम का क्या होगा? अगर दुनिया का ये हाल है। सुरजेवाला ने कहा कि कैग ने खट्टर सरकार के खनन घोटाले की पोल खोल दी हैं पर मुख्यमंत्री  और सरकार रहस्यमयी चुप्पी साधें हैं। भाजपा-जजपा हाई कोर्ट के सीटिंग जज से जाँच से क्यों डर रही है? उन्होंने कहा कि खट्टर साहब बताए कि जब कारवां लुट रहा था तो वो धृतराष्ट्र की तरह ये लूट क्यों देख रहे थे? क्या लूट में भाजपाई भागीदार नही हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।