हरियाणा में 3.0 की तीव्रता से आया भूकंप, सोनीपत रहा केंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में 3.0 की तीव्रता से आया भूकंप, सोनीपत रहा केंद्र

हरियाणा में भूकंप के झटके, सोनीपत बार-बार बन रहा भूकंप का केंद्र

हरियाणा में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र फिर से सोनीपत रहा। बता दें कि सोनीपत जिले में 12 दिनों के अंदर ये भूकंप का तीसरा झटका है। हरियाणा में सुबह 3 बजकर 57 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के ने बताया कि इस बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। भूकंप के हलके झटके महसूस होने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, और सभी लोग सुरक्षित हैं।

g3ujd6ggearthquake in

सोनीपत में भूकंप का केंद्र

सोनीपत में लगातार भूकंप का केंद्र बनने से चिंता का विषय बना हुआ है। सोनीपत में 12 दिनों के भीतर तीन भूकंप के केंद्र दर्ज किए गए। जिससे विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। भूकंप के झटकों से यह क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील होता जा रहा है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि भूगर्भीय हलचल और टेक्टोनिक प्लेट्स में बदलाव होने के कारण भूकंप का केंद्र बार-बार सोनीपत रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि भूकंप के झटकों की तीव्रता अभी तक कम रही है। जिससे जान-माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

सोनीपत में भूकंप का केंद्र बनने से ये क्षेत्र संवेदनशील होता जा रहा है लेकिन अभी भूकंप की तीव्रता कम मापी गई है। भूकंप से बचने के लिए हमेशा खुले क्षेत्र मे जाएं और बड़ी या जर्जर इमारत, कांच, भारी फर्नीचर से दूर रहे। साथ ही सरकारी की दिशा निर्देश का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।