सोनीपत में 4.0 तीव्रता का भूकंप,दिल्ली-NCR में भी महसूस किए गए हल्के झटके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोनीपत में 4.0 तीव्रता का भूकंप,दिल्ली-NCR में भी महसूस किए गए हल्के झटके

भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में अधिकतर लोग फौरन घरों से बाहर आ गए एक दूसरे

दिल्ली और एनसीआर में रविवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप के झटके दोपहर 3.37 मिनट पर दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद गुड़गांव, सोनीपत और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा का सोनीपत है। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने ज्यादा महसूस किया। हालांकि अभी तक भूकंप से जान-माल के कोई नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में अधिकतर लोग फौरन घरों से बाहर आ गए एक दूसरे से इसके बारे में जानकारी लेने और देने लगे। भूगर्भशास्त्री का कहना है कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी और ये जमीन के काफी भीतर था इसलिए इससे घबराने की तकई कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।