ई-ट्रेडिंग योजना से होगा आढ़तियों व किसानों को फायदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ई-ट्रेडिंग योजना से होगा आढ़तियों व किसानों को फायदा

NULL

पानीपत: नई अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में आज केंद्र सरकार की योजना ई नेम के तहत मंडी के आढ़तियों व किसानों को ई ट्रेडिंग द्वारा फसल को बेचने की टै्रनिंग दी गई। जिसमें अनाज मंडी के करीब 30 आढ़तियों व 40 किसानों ने भाग लिया। मार्किटिंग बोर्ड के पंचकूला मुख्यालय व नागार्जुन कंपनी की और से आए टै्रनर अवनित चौहान टै्रनर ने बताया कि केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा देश के किसानों के हित में ई नेम योजना शुरू की है। ताकि किसान कही पर भी अपनी फसल को बेच सके। उन्होंने आढ़तियों व किसानों को ई टे्रडिंग के फायदे बतलाए। इस मौके पर पानीपत मार्किट कमेटी के चेयरमैन अजमेर मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार केंद्रिय कृषि मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार यानि ई नेम योजना शुरू की है।

इससे किसान अपनी फसल को कही पर भी बेच सकता है। वहीं फसल बेचने पर उसके रूपये किसानों के खाते में आ जाएगे। वहीं आढ़तियों के खाते मे उनका कमीशन आ जाएगा। इस योजना से आढ़ती व किसान देानो को फायदा होगा। इससे किसान को उसकी फसल का भाव भी पूरा मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान हितैषी सरकार है और केंद्र सरकार ने किसानों के हित में ई नेम योजना शुरू की है। वहीं पानीपत मार्किट कमेटी की सचिव आशा रानी ने बताया कि पानीपत अनाज मंडी में अभी कुछ किसानों की फसल की ढेरी इस योजना के तहत खरीदी जाएगी और इस प्रयोग के सफल रहने पर भविष्य में इस स्कीम से ज्यादा किसानों की फसल खरीदी जाएगी।

उन्होंने आढतियों व किसानों से इस स्कीम का फायदा उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन रोशन छौक्कर, भाजपा के सिवाह मंडल प्रधान गोविंद पहलवान, महामंत्री अजय कादियान, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, सुरेंद्र कादियान, विक्की मलिक, जसबीर, राम सिंह सैनी, विरेंद्र कादियान, सत्यवान, कृष्ण आसन सहित मार्किट कमेटी कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।

(बिजेंद्र)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।