चौटाला के आशीर्वाद को लेकर भ्रम फैला रहे हैं दुष्यंत एवं दिग्विजय : अभय चौटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौटाला के आशीर्वाद को लेकर भ्रम फैला रहे हैं दुष्यंत एवं दिग्विजय : अभय चौटाला

अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग ओमप्रकाश चौटाला का आशीर्वाद अपने साथ

रेवाड़ी : नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने भतीजे सांसद दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का आशीर्वाद अपने साथ होने की बात कहकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। 17 फरवरी को हांसी में होने वाली रैली में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला यह साफ कर देंगे कि उनका आशीर्वाद किसके साथ है।

अभय चौटाला ने कहा कि जो लोग ओमप्रकाश चौटाला का विरोध कर चुके हैं, वह कांग्रेस के हाथ में खेल रहे हैं। जन अधिकार यात्रा के तहत शनिवार को अभय चौटाला बावल विस के गांव झाबुआ में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अभय चौटाला ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति संसद में पानी की आवाज नहीं उठा सकता, वह इलाके का भला नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि इनेलो ही अहीरवाल के अंतिम छोर तक उसके हिस्सा का पानी लाएगी। हमने एसवाईएल को लेकर छह चरणों में जल युद्ध आंदोलन किया है। पानी लाकर ही हम दम लेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो हर वर्ग के हकों की लड़ाई लडऩे के लिए वचनबद्ध है। सरकार स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे और किसानों का कर्ज माफ करे।

हरियाणा की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए व्याकुल है और आगामी चुनाव में प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन 1987 का इतिहास दोहराएगा। इस मौके पर गोपीचन्द गहलोत, सुनील चौधरी, विद्यानन्द लाम्बा, कमला शर्मा, सुनीता वर्मा, प्रीतम जांगड़ा, जगदीश प्रसाद डहीनवाल, डा. संजय मेहरा, सम्पतराम डहनवाल ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामबीर सिंह, इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव मंजीत सिंह जैलदार, राजबीर कालुवास, वरुण गांधी, सुभाष गर्ग, सतपाल यादव, विनोद शर्मा, बीडी यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

– शशि सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।