Rekha Sharma के प्रयासों से 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे रामपाल की PM Modi से हुई मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rekha Sharma के प्रयासों से 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे रामपाल की PM Modi से हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी से मिले 14 साल से नंगे पांव चल रहे रामपाल

रेखा शर्मा के प्रयासों से 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे रामपाल कश्यप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। रामपाल ने संकल्प लिया था कि जब तक बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी, वे नंगे पांव रहेंगे। रेखा शर्मा ने उनकी Video PMO को भेजी, जिसके बाद पीएम मोदी ने हरियाणा दौरे के दौरान रामपाल से मुलाकात की और उनके समर्पण की सराहना की।

चीकाकी ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा की भेंट रामपाल कश्यप से हुई। रामपाल कश्यप पिछले 14 वर्षों से नंगे पांव चल रहे हैं, यह प्रण उन्होंने एक विशेष संकल्प के तहत लिया था। उन्होंने अपनी इस तपस्या और संकल्प की जानकारी सांसद रेखा शर्मा को विस्तार से दी।

वीडियो बनाकर भेजा PMO ऑफिस

रामपाल की बातों से प्रभावित होकर रेखा शर्मा ने तुरंत एक वीडियो रिकॉर्ड की और उसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भेज दिया। इस संवेदनशील पहल का असर ये हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे से ठीक एक दिन पूर्व, रविवार शाम 5 बजे रामपाल कश्यप को स्वयं PMO से फोन आया। फोन पर उन्हें सूचित किया गया कि प्रधानमंत्री जी उनसे मुलाकात करना चाहते हैं।

PM मोदी ने जताया आभार

यह भेंट सोमवार को बाबा साहव के जयंती और प्रधानमंत्री मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री ने रामपाल कश्यप के संकल्प और उनके समर्पण की सराहना की। रामपाल कश्यप ने इस मुलाकात के लिए सांसद रेखा शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कैथल जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह मुलाकात संभव हो पाया।

आखिर कौन हैं रामपाल?

रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल का रहने वाले हैं। रामपाल ने पिछले 14 सालों से एक कसम खाई थी कि जब तक देश में बीजेपी की सरकार नहीं बन जाती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बन जाते, तब तक वो नंगे पांव ही जीवन गुजारा करेंगे। हालांकि रामपाल की मुलाकात अंततः पीएम मोदी से सोमवार को हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कैथल के पांव में जूते पहनाए। इस दौरान पीएम ने कहा कि ऐसा करके खुद को दुःख नहीं देना चाहिए।

जस्टिस बीआर गवई 14 मई से संभालेंगे देश के चीफ जस्टिस का पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।