भाजपा की तुष्टीकरण की नीति के चलते ही देश में साम्प्रदायिक ताकतें हुई मजबूत : दीपेंद्र हुड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा की तुष्टीकरण की नीति के चलते ही देश में साम्प्रदायिक ताकतें हुई मजबूत : दीपेंद्र हुड्डा

हुड्डा ने कहा भाजपा ने धर्म, जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में बांटने का काम किया,

फरीदाबाद : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सुपुत्र एवं रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने हमेशा धर्म व जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने सदैव जाति-पाति व धर्म से ऊपर उठाकर सर्व समाज को समानता से मान-सम्मान दिया है। भाजपा की तुष्टीकरण की नीति के चलते ही आज देश में साम्प्रदायिक ताकतों ने अपने पैर मजबूती से जमा लिए है इसलिए रमजान के पवित्र अवसर पर हम सभी को नेकी करने का संकल्प लेना चाहिए और हिन्दू-मुस्लिम को बांटने वाली साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर मजबूती से मुकाबला करना चाहिए। श्री हुड्डा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर द्वारा पल्ला-सेहतपुर रोड स्थित तरुण गार्डन में आयोजित एक विशाल रोजा इफ्तार दावत में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में विधायक उदयभान, पूर्वमंत्री आफताब अहमद, पूर्वमंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा, पूर्वमंत्री चौ. महेंद्र प्रताप के सुपुत्र विवेक प्रताप, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ,पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के सुपुत्र वरुण तेवतिया, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, सहित जिले के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत करके सभी मुस्लिम भाईयों को रमजान की मुबारकबाद दी। रोजा इफ्तार दावत में जहां क्षेत्र के रोजेदार मुस्लिम भाईयों ने एक साथ बैठकर अपने रोजे खोले वहीं उनकी सेवा के लिए श्री नागर द्वारा आमंत्रित किए गए तिगांव क्षेत्र के कौने-कौने से आए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हिन्दू भाईयों ने एकजुट होकर अपने हाथों से मुस्लिमों की सेवा करके एकता व प्यार का अनूठा परिचय दिया। इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा व विधायक ललित नागर ने कार्यक्रम में मौजूद तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी 24 मस्जिदों के मौलाना व सदर सहित सभी मुस्लिम समाज के लोगों को सम्मानपूर्वक टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।