अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

NULL

करनाल: हरियाणा पुलिस के नवनियुक्त पुलिस महानिदेषक बलजीत सिंह संधू ने करनाल रेंज के आईजी सुभाष यादव व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, पुलिस अधीक्षक कैथल सुमेर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक पानीपत राहुल शर्मा के साथ पुलिस कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा में अपराधों को रोकने के लिए बनाई गई नीतियों पर मंथन किया गया। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने पदभार संभालने के बाद करनाल रेंज के अधिकारियों के साथ यह पहली मिटिंग की और इसी में उन्होंने पूर्णरूप से स्पष्ट कर दिया कि वे हरियाणा के अंदर अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगें । उन्होंने कहा कि हम मुख्य रूप से सबसे पहले पांच चीजों को लेकर कार्य करेगें।

सबसे पहले कर्मचारी थानों में शिकायत लेकर आने वाले हर व्यक्ति से अच्छा व्यवहार करें। इसके लिए हम प्रदेशभर के करीब 300 पुलिस स्टेशनों के बाहर एक मित्र कक्ष बनाएगें, जहां पर शिकायतकर्ता अपनी शिकायतकर्ता एक मित्र की तरह पुलिस कर्मियों को अपनी परेशानी के बारे में बता सकता है।  सभी पुलिस अधिकारी इन बिन्दुओं पर काम करने के लिए कमर कसकर अपना कार्य शुरू कर चुके हैं । इसके साथ ही उन्होनें कहा कि हरियाणा में फोर्स की कमी को पूरा करने के लिए भी पूरजोर प्रयास किया जा रहा है, जिसे 30 अप्रैल 2018 तक पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। हरियाणा पुलिस को चुस्त दूरूस्त करके अपनी हर जिम्मेवारी को अच्छे से निभाने में व हाईटेक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

– आशुतोष, महिन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।