प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में बस कंडक्टर अशोक को जिला अदालत ने दी जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में बस कंडक्टर अशोक को जिला अदालत ने दी जमानत

NULL

प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में जिला अदालत ने आज कंडक्टर अशोक को जमानत मिल गई है। जिला अदालत ने अशोक को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। आपको बता दे कि प्रद्युम्न हत्याकांड में 2 महीने से जेल में था।

बता दें कि अशोक कुमार को हरियाणा पुलिस ने स्कूल के कक्षा दूसरी के छात्र प्रद्मुम्न हत्याकांड का आरोपी बनाया है। गुरुग्राम जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा कि सीबीआई ने कंडक्टर अशोक के खिलाफ कोई सबूत नहीं दिया। कोर्ट ने यह कहते हुए अशोक को जमानत दी कि यह जीवन और मृत्यु की बात है इसलिए 50,000 रुपये के बांड के साथ जमानत की अनुमति देते हैं।

अशोक को जमानत मिलने के बाद प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर के वकील टेकरीवाल ने कहा कि वो इस लड़ाई को जारी रखेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता है। हमें कानून पर पूरा भरोसा है हरियाणा पुलिस ने असली अपराधी को बचाने की कोशिश की है।

अशोक के पिता ने कहा कि हम खुश हैं कि उसे जमानत मिल गई जेल में उसकी तबीयत खराब है, पता नहीं उसे जेल में दवा मिल रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि कल उसे जेल से लाया जाएगा।

इससे पहले, सोमवार को अदालत ने अशोक की जमानत याचिका पर अपना फैसला मंगलवार तक सुरक्षित रख लिया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रजनी यादव ने कुमार और सीबीआई दोनों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने जमानत याचिका का विरोध किया था और कहा कि कुमार मामले में अब भी एक संदिग्ध है।

आपको बता दे कि सीबीआई ने आरोपी अशोक कुमार को शुरुआत में रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद सीबीआई ने आरोपी को अदालत में पेश किया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। फिर सीबीआई ने इस मामले में रेयान स्कूल के ही एक नाबालिग छात्र को पकड़ा और यह कहा कि उसी ने प्रद्युम्न ठाकुर की स्कूल के अंदर हत्या की थी।

वही , प्रद्युम्न मर्डर केस एक नया ऑडियो क्लिप सामने आया है बता दे कि आरोपी कंडक्टर अशोक और आरोपी छात्र के रिश्तेदारों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में आरोपी अशोक का मामा ओपी चोपड़ा आरोपी छात्र के एक रिश्तेदार से बातचीत कर रहा है।

इस बातचीत में आरोपी कंडक्टर का मामा कह रहा है कि अशोक को तो सीबीआई से क्लीन चिट मिली है और वो छूठ जाएगा। अशोक को निकल जाने दे फिर मैं तुम्हारे साथ आ जाउंगा। कंडक्टर अशोक कुमार के मामा ओपी चोपड़ा कह रहे हैं कि हम इस मामले को घुमा देंगे और सारा दोष स्कूल पर डाल देंगे। ऑडियो वायरल होने के बाद अशोक के मामा को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।