दुष्यंत के बाद दिग्विजय भी इनेलो से निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुष्यंत के बाद दिग्विजय भी इनेलो से निलंबित

अभय चौटाला जब प्रेस कांफ्रैंस के दौरान दुष्यंत के निलंबन से अनभिज्ञता जता रहे थे ठीक उसी समय

चंडीगढ : हरियाणा की राजनीति में पिछले चौदह साल से बनवास भोग रही रही इनेलो में बृहस्पतिवार को शुरू हुआ आप्रेशन क्लीन शुक्रवार को भी जारी रहा। पार्टी की सीनियर लीडरशिप डैमेज कंट्रोल की बजाए आप्रेशन क्लीन का हिस्सा बन रही है। सुबह चंडीगढ़ में अभय चौटाला जब प्रेस कांफ्रैंस के दौरान दुष्यंत के निलंबन से अनभिज्ञता जता रहे थे ठीक उसी समय दुष्यंत के छोटे भाई व इनेसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निलंबित कर दिया। इनेलो में बृहस्पतिवार को देररात सांसद दुष्यंत चौटाला को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया गया है। यही नहीं दुष्यंत से सात दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है।

सूत्रों की मानें तो बृहस्पतिवार को जब ओ. पी. चौटाला ने पार्टी में एक-एक करके दुष्यंत समर्थकों को ठिकाने लगाने की मुहिम शुरू की तो देरशाम दिग्विजय चौटाला ने तिहाड़ जेल में जाकर अपने पिता अजय सिंह चौटाला से मुलाकात की। बताया जाता है कि इस मुलाकात तक दुष्यंत ने करनाल में ओ.पी. चौटाला के फैसले का सम्मान किया और दिग्विजय ने पिता से मिलने के बाद दादा ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन ओ.पी. चौटाला ने मिलने से इनकार कर दिया। हालांकि अभी तक दुष्यंत के निलंबन की पार्टी द्वारा अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन यह साफ हो चुका है ओम प्रकाश चौटाला के निर्देशों पर कार्यालय सचिव ने बृहस्पतिवार की शाम ही उनके निलंबन के आदेश कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था।

इनेलो अपनी करतूतों से 15 साल से सत्ता से बाहर

इस बीच आज सुबह दुष्यंत के छोटे भाई और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया है। हालांकि इस मामले में भी पार्टी नेता अभय चौटाला ने किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन इनेलो से दुष्यंत व दिग्विजय के निलंबन के बाद अजय चौटाला का परिवार उनके समर्थक पूरी तरह से हाशिए पर पहुंच गए हैं। इनेलो में मचा घमासान कब थमता है अब सभी राजनीतिक दलों की नजरें इस पर लगी हुई हैं। हरियाणा में चुनाव से पहले होने वाली उठापटक व दलबदल को लेकर भी सभी दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

(आहूजा, राजेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।