आईटीआई विभाग में डिजिटलाइजेशन से पारदर्शिता आएगी : गोयल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईटीआई विभाग में डिजिटलाइजेशन से पारदर्शिता आएगी : गोयल

हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि आईटीआई विभाग में डिजिटलाइजेशन

चंडीगढ़ : हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि आईटीआई विभाग में डिजिटलाइजेशन से पारदर्शिता आएगी। विपुल गोयल ने विभाग की ‘आईटीआई हरियाणा’ नाम से मोबाइल-एप लांच करने के बाद बताया कि विभाग का यह आईटी प्लेटफार्म विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए लाभप्रद साबित होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के सभी सरकारी संस्थानों की सूची, प्रत्येक ट्रेड एवं उसमें रिक्तियां, डैसबोर्ड, उपस्थिति, स्कोलरशिप समेत अन्य उपयोगी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को पूरा करते हुए हरियाणा सरकार डिजिटल हरियाणा की ओर अग्रसर हो रही है।

उन्होंने बताया कि इस आईटी प्लेटफार्म में 9 अलग-अलग मॉड्यूल्स की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल व प्रवेश प्रक्रिया से लेकर सर्टिफिकेशन व रोजगार/प्रशिक्षुता तक की सारी प्रक्रिया को ऑनलाईन कर दिया गया है। इस आईटी प्लेटफार्म की बदौलत छात्रवृति भुगतान, हॉल टिकट जनरेशन, सैर्टिफिकेट जनरेशन से कार्य काफी आसान हो गया है।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री ने कहा कि आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग आम हो गया है, इसी को मध्यनजर रखते हुए विभाग ने पूरे आईटी प्लेटफार्म को एक मोबाईल-एप के जरिए भी प्रदर्शित किया है। उन्होंने बताया कि यह मोबाईल-एप न केवल एंडरायड मोबाईल बल्कि आईएओएस आधारित मोबाईल के प्ले-स्टोर में भी उपलब्ध है। इस मोबाईल-एप को ‘आईटीआई हरियाणा’ के नाम से सर्च करते हुए डाउनलोड किया जा सकता है।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।