पार्टी प्रदेश के हर वर्ग के लिए समान रूप से करवाएगी विकास : दुष्यंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी प्रदेश के हर वर्ग के लिए समान रूप से करवाएगी विकास : दुष्यंत

जननायक जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश

लाडवा : जननायक जनता पार्टी के प्रमुख नेता एवं हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के हर वर्ग के लिए समान रूप विकास कार्य करवाएगी। सांसद दुष्यंत चौटाला गत देर सांय लाडवा के गांव भालड में अजय भालड द्वारा आयोजित एक जनसभा को मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जननायक ताऊ देवीलाल की जनकल्याणकारी नीतियों में विश्वास करती है और उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए वह प्रदेश में हर वर्ग चाहे किसान हो या मजदूर, व्यापारी हो या कर्मचारी सभी के लिए समान रूप से विकास करवाएगी। उन्होनें भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होनें बेरोजगार युवाओं को झूठे वायदे कर उनकी वोटें हथिया कर सत्ता तो प्राप्त करली परंतु अपने वायदों के अनुसार उन्हें कोई भी रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं करवाए।

उन्होनें कहा कि भाजपा शासन में किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में जात-पात, धर्म व मजहब के नाम पर आग लगवा कर लोगों के भाईचारे को बिगाडने का काम किया हैं। उन्होनें कहा िकवह 1 बूथ 10 यूथ के नारे के साथ पूरे प्रदेश को 17 हजार बूथों में 1 लाख 70 हजार समर्पित कार्यकर्ता जोड कर देश की राजनीति की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगें। उन्होनें कहा कि उनकी सरकार आने प रवह 55 वर्ष की बुजुर्ग महिला व 60 वर्ष की आयु से घटकार 58 वर्ष की आयु के लोगों को पैंषन देने का काम करेंगें।

उन्होनें पार्टी की लोकप्रियता के बारे में कहा कि आज कांग्रेस व भाजपा सहित अनेक राष्ट्रीय दलों के नेता भी जजपा से जुडने के लिए आतुर हैं। इससे पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के गांव भालड में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। और उन्हें रामपाल नम्बरदार भालड द्वारा पगडी पहनाकर सम्मानित किया। वहीं अमित भालड ने भी अपने सैंकडों साथियों के साथ जजपा में शामिल हुए। यह भी देखने में आया कि उनके आने में देरी के बावजूद भी लोगों में उन्हें सुनने का भारी उत्साह था।

वहीं युवाओं में उनके साथ सैल्फी लेंने की होड लगी रही। इस अवसर पर दीप धनौरा, सतीश धनौरा, रामपाल नम्बरदार, राजेन्द्र धनौरा, डी.डी. मुल्तानी, बृज शर्मा, जोगध्यान, चन्द्रप्रकाश, लवली बपदी, रींकू धनौरा, महेश गुप्ता, विक्की, युवराज बतरा, नीतिन सैनी, लखविन्द्र बन, सौरभ हलालपुर, मोहित बकाली, विशाल जोगीमाजरा, मनदीप जैनपरु, जसविन्द्र जैनपुर, टोनी जैनपुर, जगमाल पंजेटा, राम मिततल, प्रतीक सेठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

(कैलाश गोयल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।