केएमपी एक्सप्रैस-वे के दोनों ओर विकसित व्यावसायिक ढांचा : मनोहर लाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केएमपी एक्सप्रैस-वे के दोनों ओर विकसित व्यावसायिक ढांचा : मनोहर लाल

NULL

गुरूग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि निर्माणाधीन कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रैस-वे के दोनों ओर एक-एक किलोमीटर की परिधि में उद्योग एवं व्यवसाय स्थापित करने के हेतु ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाएंगी जिससे न केवल औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़वा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। श्री खट्टर ने यहां हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं सरंचना विकास निगम सभागार में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रोमोशन योजना एवं सक्षम साथी इकाईयों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केएमपी की राज्य में दूरी 180 किलोमीटर तथा उत्तर प्रदेश में 80 किलोमीटर हैं। इस लिहाज से राज्य सरकार इस मार्ग के दोनों ओर 360 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में दिन प्रति नई उपलब्धियां हासिल कर रहा हैं और राज्य‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’में 99.19 प्रतिशत के स्कोर के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया हैं जबकि वर्ष 2014 में यह 14वें, वर्ष 2016 में छहे और वर्ष 2018 में देश में पहले स्थान पर आ पहुंचा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्यमियों को प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए लाईसेंस और क्लीयरेंस देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित किया हैं जिसके तहत 45 दिनों के भीतर क्लीयरेंस देना अनिवार्य है यदि इस अवधि में यह काम नहीं होता है तो इन्हें स्वत: क्लीयरेंस माना जाता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मात्र सात दिनों में 1600 उद्योगों को क्लीयरेंस दिए हैं जो अपने आप में एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी विकास कार्य जोरों पर हैं क्योंकि ये राज्य के बड़ शहर हैं तथा राज्य सरकार यहां हर प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है।

श्री खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में किसी भी नौजवान को बेरोजगार और खाली नहीं रहने देगी, इसके लिए सरकार ने अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, जो राज्य में इससे पहले किसी सरकार ने नहीं उठाये। उन्होंने प्रदेश के युवकों को रोजगार दिलाने के लिए उनके कौशल को निखारने की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा कि इस उदेश्य के लिए सरकार राज्य के पलवल जिला के दुधौला गांव में 960 करोड़ रूपये की लागत से हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है जो कि देश का पहला ऐसा अनूठा विश्वविद्यालय होगा जहां पर आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न पाठयक्रमों को संचालित करके युवकों को रोजगारपरक बनाया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर सक्षक साथियों के मासिक मानदेय मे 25 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, मुख्य सचिव डी एस ढेसी, गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, हरियाणा उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव टी सी गुप्ता तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।