राव नरबीर ने दिया PWD का ब्यौरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राव नरबीर ने दिया PWD का ब्यौरा

इस एक्सप्रेस-वे का मानेसर-पलवल भाग संचालित हो चुका है तथा कुण्डली-मानेसर भाग का संचालन अगस्त, 2018 तक पूरा

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सड़क परिवहन को मजबूत करने के लिए ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे बनाने, यमुना पर 3 पुलों का निर्माण प्री-फैब्रीकेटिड तकनीक द्वारा आरओबी/आरयूबी बनाने और ग्रामीण सड़कों को 18 फुट चौड़ा करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जो चार वर्ष में हमने वायदे किये है उससे कही अधिक कार्य किये है और करेंगे।

राव नरबीर ने कहा यमुना नदी पर रादौर के निकट जटराना, पानीपत के निकट हथवाला तथा फरीदाबाद के मनावली में 125-125 करोड़ रुपये की लागत से तीन पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है तथा ग्रामीण सड़कों को भी 12 फुट से 18 फुट चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 63 आरओबी/आरयूबी का कार्य आरम्भ करवाया गया है जिनमें 32 का लोकार्पण हो चुका है और 31 का कार्य लगभग पूरा होने को है, जबकि हरियाणा गठन के बाद से पिछली सरकारों के कार्यकाल में केवल 64 का कार्य पूरा हुआ था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 63 अन्य रेलवे क्रॉसिंग का कार्य आरम्भ करने का प्रस्ताव है।

राव नरबीर ने बताया कि इसी प्रकार, हरियाणा में कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे जो वर्ष 2010 में नई दिल्ली में सम्पन्न हुए राष्ट्रमण्डल के खेलों से पहले पूरा होना था, उसका कार्य आरम्भ करवाना भी वर्तमान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। इस एक्सप्रेस-वे का मानेसर-पलवल भाग संचालित हो चुका है तथा कुण्डली-मानेसर भाग का संचालन अगस्त, 2018 तक पूरा होना अपेक्षित है। उन्होंने बताया के सड़क निर्माण में नई ग्रीन तकनीक का उपयोग आने वाले समय में किया जाएगा और वर्तमान में प्रयोग के तौर पर ग्रीन तकनीक पर हांसी से सुलतानपुर 5 किलोमीटर सडक़ बनाकर इसका अवलोकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की कुल 26 हजार किलोमीटर लम्बी सडक़ों में से वर्तमान सरकार के कार्याकाल के दौरान 15086 किलोमीटर लम्बी सडक़ों के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।