कृष्ण बेदी ने दिया अपने विभाग का ब्यौरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कृष्ण बेदी ने दिया अपने विभाग का ब्यौरा

कृष्ण बेदी ने कहा पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल के दौरान वर्तमान प्रदेश सरकार ने इन वर्गों के

चंडीगढ़ : हरियाणा के अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पिछले चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान वर्तमान प्रदेश सरकार ने इन वर्गों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणिक उत्थान के लिए जितना कार्य किया है इससे पहले की सरकारों ने कभी नहीं किया। सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गये वायदों से अधिक किया है।

कृष्ण बेदी यहां हरियाणा निवास में पिछले चार वर्षों के दौरान अपने विभाग की उपलब्ध्यों के बारे जानकारी देने के लिए एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी रविदास, महर्षि वाल्मीकि,कबीर दास तथा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जैसे महापुरूषों की जयंतियों को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पहली बार सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लेकर इन महापुरूषों को सच्ची श्रृद्घांजलि दी है।

हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां पर इन जयंतियों को सरकारी तौर पर मनाया जाता है। श्री बेदी ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल 253.51 लाख जनसंख्या में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 51.14 लाख है, जो राज्य की जनसंख्या की 20.17 प्रतिशत बनता है। अनुसूचित जाति की जनसंख्या 22.53 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में तथा 15.76 प्रतिशत शहरी क्षेत्र है। राज्य के कुल 6841 गांवों में से 843 गांवों में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 40 प्रतिशत या इससे अधिक है।

उन्होंने बताया कि राज्य की कुल 75.55 प्रतिशत की साक्षरतादर में पुरूषों की साक्षरता दर 84.06 प्रतिशत तथा महिलाओं की 65.93 प्रतिशत है, जबकि अनुसूचित जाति की साक्षरता दर 66.85 प्रतिशत है, जिसमें 75.93 प्रतिशत पुरूष व 56.65 प्रतिशत महिला हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सात सदस्यीय हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग का गठन शीघ्र ही कर दिया गयाहै।

सफाई कर्मचारियों के बच्चों को उच्चतर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक मुश्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने की स्वीकृति श्री मनोहर लाल ने प्रदान की है, जिसमें मैट्रिक के लिए 8 हजार रुपये, 12वीं कक्षा के लिए 10 हजार रुपये तथ स्नातक के लिए 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए 27 छात्रावास संचालित है तथा पांच स्थानों पर नए छात्रावासों का निर्माण करवाया जाएगा।

बेदी ने बताया कि घुमन्त एवं अर्ध-घुमन्तु जातियों के समग्र विकास के लिए हरियाणा विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड का गठन किया गया है, इसी प्रकार, हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड का गठन किया गया है, जबकि हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के गठन की प्रक्रिया चल रही है।

(आहूजा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।