पलवल : ईनलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अभी डेढ साल बकाया है लेकिन सत्ता परिवर्तन का उफान शुरू है। सत्ता परिवर्तन के उफान की अगुवाई हरियाणा से होगी। हरियाणा की जनता से 1977, 1987 में सत्ता बदलने की अगुवाई की और अब 2019 के चुनावों में भी परिवर्तन की अग्रिम भूमिका निभानी है। पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ जो माहौल पनप रहा है उसका प्रदर्शन हरियाणा वासियों को 7 मार्च को दिल्ली में करना होगा। दिल्ली के राम लीला मैदान में सात मार्च को होने वाली रैली में बीजेपी की जींद रैली से चार गुणा ज्यादा जनसमुदाय होना चाहिए।
चौटाला ने ब्राहा्रणों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद के बिना सत्ता परिवर्तन नहीं होगा। जब-जह भी ब्राहा्रणों का आशीर्वाद मिला तब-तब देश में परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है। एक बार फिर सत्ता परिवर्तन के लिए ब्राहा्रण समुदाय ईनलो को आशीर्वाद प्रदान करे। प्रदेश में आईएनएलडी की सरकार बनने के बाद एक भी बेरोजगार नहीं रहेगा। किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और गरीब के लिए ऐसा कानून बना देंगे की उन्हें अपनी आजिविका के लिए किसी अंबानी, मोदी की तरफ नहीं देखना पडेगा।
पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे मन की बात कह कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। विदेशी दौरों में किसी मंत्री और अधिकारी को साथ ले जाने की बजाय कारखानेदारों को ले जाते हैं। देश में बदल रहे राजनीतिक परिवेश में परिवर्तन जरूरी है। देश के सभी राजनीतिक दल बीजेपी के खिलाफ एक जुट होने लगे हैं। बीजेपी के खिलाफ देश में परिवर्तन का माहौल तैयार करने के लिए आईएनएलडी के साथ लाठी लेकर खडे हो जाए।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।
– भगत सिंह, देशपाल, ओमप्रकाश