किसी भी राजनैतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा लोकतंत्र सुरक्षा मंच : सैनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसी भी राजनैतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा लोकतंत्र सुरक्षा मंच : सैनी

NULL

पलवल : कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद व लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने पलवल विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी किसी भी राजनैतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। लोकतंत्र सुरक्षा मंच के तत्वाधान में हरियाणा प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर योग्य कर्मठ उम्मीदवारों को उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा मंच राष्ट्रहित में सभी लोगों को सौ प्रतिशत आरक्षण, एक परिवार एक रोजगार, मनरेगा को किसान व मजदूर से जोडऩे, हम दो हमारे दो, राज्य सभा समाप्त किए बिना प्रजातंत्र कठपुतलों पांच मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाया गया है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ तक जाने व पार्टी की योजनाओं का प्रचार व प्रसार करने की जिमेदारी दी गई है। सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि उनकी लड़ाई प्रदेश में फैली असमानता व भेदभाव से है। प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में लेने वाले नेताओं ने नौकरियों में भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि समाज में तभी समानता आ सकती है जब सभी जातियों को उनकी जनसख्या के अनुपात में उनका हिस्सा निर्धारित कर दिया जाए, ताकि कोई भी नेता किसी दूसरी जाति का हक मारकर अपनी जाति को न दे सकें। ऐसा करने से किसी भी जाति का मुख्यमंत्री बने वह भेदभाव नहीं कर सकता।

सैनी ने कहा कि अब तक जिन लोगों के हाथ में सरकार थी उनके परिवारों व उनके रिश्तेदारों के उच्च पदों पर दस दस लोग मिल जाएगें बाकी के लोग चपड़ासी लगने के लिए भी मोहताज रहे है। लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी द्वारा एक परिवार एक रोजगार की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश आजाद हो गया है लेकिन हरियाणा प्रदेश अभी तक आजाद नहीं हुआ है। प्रदेश राजनैतिक परिवारों के हाथों में घूम रहा है। चुनावों के दौरान राजनैतिक परिवारों से जुड़े लोग 36 बिरादरी का नारा देकर चुनाव जीत जाते है। विधानसभा पहुंचने पर लोगों के साथ भेदभाव करते है। राजनैतिक रोटियां सेकने वाले ऐसे नेताओं को जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में करारा जबाब देगी।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– भगत सिहं तेवतिया, देशपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।