सिरसा की स्कूल अस्पताल रैली में गरजे दिल्ली के सीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिरसा की स्कूल अस्पताल रैली में गरजे दिल्ली के सीएम

केजरीवाल ने सिरसा में कहा कि हरियाणा में पिछले पचास साल से राज करने वाली कांग्रेस, भाजपा व

सिरसा : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा व केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा है कि भाजपा देश व प्रदेश में भाईचारा बिगाड़ने वाली पार्टी साबित हुई है। केजरीवाल शनिवार को सिरसा में स्कूल-अस्पताल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले पचास साल से राज करने वाली कांग्रेस, भाजपा व इनेलो ने आज तक स्कूलों व अस्पतालों की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया।

पिछले चार सालों के दौरान हरियाणा के स्कूलों व अस्पतालों की हालत में सुधार की बजाए गिरावट आई है। केजरीवाल ने सिरसा के मंच से इनेलो, कांग्रेस व भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हरियाणा पर राज करने वाले यह दल सच्चे हैं तो स्कूल-अस्पताल रैली करके दिखाएं। केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में किए गए अभूतपूर्व सुधार पर रिपोर्ट जनता के सामने रखते हुए कहा कि भाजपा ने इस देश व हरियाणा जैसे प्रदेश में जाटों व गैर जाटों में केवल दंगे करवाए हैं और लोगों को जातिवाद के नाम पर बांटने का काम किया है।

सिरसा की अनाज मंडी में भीड़ से उत्साहित हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब जनता से पूछा कि उन्हें स्कूल-अस्पताल ठीक करने वाली पार्टी चाहिए या फिर जाट और नॉन जाट में दंगे करवाने वाली पार्टी चाहिए तो लोगों ने हाथ खड़े करके उनका समर्थन किया।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक माह के भीतर न केवल निजी स्कूलों की ऑडिट करवाई जाएगी बल्कि खट्टर सरकार के कार्यकाल के दौरान बढ़ी हुई फीस भी अभिभावकों को वापस करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन साल से किसी भी निजी स्कूल ने फीस नहीं बढ़ाई है। हरियाणा में भी यही नियम लागू किया जाएगा।इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रभारी एवं दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारत के संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा का अधिकार दिया गया है लेकिन यहां अब तक सत्ता संभालने वाले राजनीतिक दलों ने इसकी अनदेखी करते हुए लोगों से उनके मूल अधिकार छीनने का काम किया है।

गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा में जब स्कूल व अस्पताल देखने जाते हैं तो सरकार उन्हें रोक देती है लेकिन खट्टर ने एक बार उन्हें रोका और अब केजरीवाल सौ बार हरियाणा में आएंगे। पार्टी प्रभारी ने प्रदेश वासियों को नए हरियाणा के निर्माण के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि आज की भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा बदलाव की तरफ बढ़ रहा है और यहां के लोग भी दिल्ली की तरह अपना विकास चाहते हैं।

इस अवसर पर केजरीवाल का हरियाणा पहुंचने पर स्वागत करते हुए आप अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि अब तक सिरसा को एक परिवार का गढ़ कहा जाता था लेकिन आज यहां उमड़ी भीड़ के बाद यह साफ हो गया है कि सिरसा किसी एक परिवार या एक नेता का गढ़ बल्कि आम आदमी का गढ़ है।

(दीपक शर्मा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।