दिल्ली-हरियाणा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली-हरियाणा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार

NULL

रोहतक: अपराध शाखा दो ने लूट की योजना बनाते हुए आठ युवकों को गांव जसीया से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक कार, एक मोटरसाईकिल, पांच अवैध हथियार, कारतूस बरामद किए है। प्रारंभिक जांच में आरोपियो से लूट/डकैती की करीब 15 वारदातों का खुलासा हुआ है। सात वारदातें सोनीपत व आठ वारदातों दिल्ली में की गई है। पुलिस ने आरोपियो को को अदालत में पेश किया। पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बीती रात सीआईए दो उप.नि. आजाद सिंह को सूचना मिली कि गांव जसीया में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल के नीचे कुछ युवक हथियारो सहित घूम रहे है जो लूट/डकैती की वारदात देने की फिराक मे है।

आजाद सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उप.नि. जयवीर सिंह के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी। टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके से एक सैंट्रो कार व एक पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार आठ युवको को हथियार सहित काबू किया है। पुछताछ पर युवको की पहचान दीपक निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत, जय कुमार निवासी राजीव नगर दिल्ली, शिवा उर्फ सन्टी निवासी सुदामा नगर सोनीपत, राहुल निवासी सोनीपत, सुमित उर्फ मौली निवासी खेडी मांजात सोनीपत, शंकर उर्फ आशीष निवासी पांची हाल सुदामा नगर सोनीपत, सुनील निवासी बवाना दिल्ली व सुरेन्द्र निवासी रोहट सोनीपत हाल कुतबगढ़ दिल्ली के रुप में हुई है।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।