दीपेन्द्र ने सरकार की खेल नीति पर साधा निशाना, बोले-ईनाम राशि में कटौती करना गलत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपेन्द्र ने सरकार की खेल नीति पर साधा निशाना, बोले-ईनाम राशि में कटौती करना गलत

NULL

रोहतक : दिल्ली के रामलीला मैदान में 29 अप्रैल को होने वाली कांग्रेस की जन आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में विशाल कार्यकर्ता सभा को संबोधित किया और मौजूद कार्यकर्ताओं को उनकी क्षमता के अनुसार भीड जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली में चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में हरियाणा से लाखों लोग रामलीला मैदान पहुँच कर कांग्रेस पार्टी, राहुल गाँधी जी और चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मजबूती देने का काम करेंगे। यह रैली लोगों की हाजिरी के मामले में ऐतिहासिक साबित होगी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के मामले में हरियाणा को तली पर ले जाने का काम किया है।

जो प्रदेश हुड्डा सरकार के दस साल के कार्यकाल में विकास के मामले में नम्बर वन बन गया था वही प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध और बलात्कार में नम्बर वन हो गया है। उन्होंने कहा कि इन चार सालों में नयी एक भी विकास परियोजना मंजूर करना तो दूर हुड्डा सरकार के कार्यकाल की मंजूरशुदा परियोजनाओं पर भी काम आगे नहीं बढा है चाहे रोहतक महम हांसी रेल लाइन हो, रोहतक जींद राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम ठप होने की बात हो, महम में बनने वाले अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दूसरे प्रदेश में स्थानांतरित करने की बात हो, भाजपा सरकार ने विकास के कामों पर पूरी तरह ब्रेक लगाने का काम किया है।

पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों पर सांसद ने कहा कि यह भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों कि देन है कि सत्तर साल में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम सबसे महंगे हैं और लोगों पर अनापशनाप टैक्स थोपने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडियों के सम्मान समारोह को रद्द किये जाने पर सांसद ने कहा कि खेल और खिलाडियों को लेकर यह सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

(मनमोहन कथूरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।