Disgraceful : मेवात में बकरी के साथ रेप के बाद मौत, पु‌लिस 8 आरो‌पियों की तलाश में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Disgraceful : मेवात में बकरी के साथ रेप के बाद मौत, पु‌लिस 8 आरो‌पियों की तलाश में

NULL

नई दिल्ली: ह‌रियाणा के मेवात में एक ऐसी ‌घिनौनी और शर्मनाक घटना सामने आई है।  जिस पर आपको विश्वास करना मुश्किल तो हो ही जाएगा, साथ ही इंसान को इंसान कहलाने में भी शर्म महसूस होगी। दरअसल, हरियाणा में एक गर्भवती बकरी के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है। मेवात में एक गर्भवती बकरी के साथ 8 लोगों ने रेप किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि, बकरी के मालिक ने 26 जुलाई को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मृत बकरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नगीना पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि असलू नामक शख्स ने 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई, जिसके मुताबिक उसकी बकरी के साथ 25 जुलाई की रात रेप किया गया। इसके मुताबिक, सवाकार, हरूण, जफर सहित अन्य पांच लोगों ने रेप किया। हालांकि, अभी तक पांच लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ये सभी फरार हैं।

इस बीच बकरी के मालिक असलू का कहना है कि वे लोग गुरुवार की शाम मेरी बकरी को एक पुराने घऱ में ले गये। उनमें से एक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जब मैंने उन लोगों से कहा कि मैं इसकी पुलिस में शिकायत करूंगा तो उन लोगों ने कहा कि तुम्हें जो करना है कि कर लो, मगर हम लोग रेप करते रहेंगे। वे लोग कह रहे थे कि उनके बड़ लोगों से संपर्क हैं, इसलिए हमें जेल जाने से डर नहीं लगता।

पुलिस के मुताबिक, जैसे ही बकरी की मेडिकल जांच पूरी हो जाएगी, पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर देगी। हैरान करने वाली बात है कि यह पहला मामला नहीं है। जानवरों के साथ ऐस घिनौने काम की रिपोर्ट पहले भी आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।