'बेटियां हैं हमारी शान' रैली निकाली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बेटियां हैं हमारी शान’ रैली निकाली

सतनाली मंडी: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत ग्राम समन्वयक बारड़ा के तत्वाधान में गांव बारड़ा में

सतनाली मंडी: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत ग्राम समन्वयक बारड़ा के तत्वाधान में गांव बारड़ा में जागरूकता रैली निकालकर बेटियां हैं हमारी शान, आओ बनाएं इन्हें स्वस्थ, शिक्षित, सशक्त और दें सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्राम समन्वयक ममता एवं मीरां ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या करने से समाज का ताना-बाना बिगड़ता है। उन्होंने कहा की बेटी दो कुलों को शिक्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बेटे के भेद को मिटाकर बेटी को भी बेटे के समान दर्जा दें। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा ताकि समाज में समानता आ सके और लिंगानुपात में गुणात्मक सुधार हो सके।

ग्राम समन्वयक के तत्वाधान में चलाए गए इस जागरूकता अभियान के तहत ग्राम समन्वयक एवं आंगनवाड़ी वर्कर ने गांव की विभिन्न गलियों में रैली निकालकर महिलाओं व ग्रामीणों को कन्या भू्रण हत्या जैसी कुरूतियों के प्रति जागरूक कर ग्रामीणों से गिरते लिंगानुपात पर काबू पाए जाने के लिए इस मुहिम में सक्रिय सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम समन्वयक मीरां, ममता, आशावर्कर प्रेम, ऊषा, कविता, कमलेश, टीना, राजो, धनपति, सावित्री, सीमा, संतरा, रूकमा, बीरमति, चांदकौर, प्रेम, राजवती, मनीष, मुन्नी, सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

– मिश्रा अनिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।