हरियाणा में सात करोड़ की साइबर ठगी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणा में सात करोड़ की साइबर ठगी, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

छापेमारी कर विशाल सिंह उर्फ विवेक सिंह को गिरफ्तार

हरियाणा में सात करोड़ रुपये की साइबर ठगी के एक मामले में हरियाणा पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी ने गुरुग्राम स्थित प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी एम थ्री एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फर्जी मालिक बनकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिया और करीब सात करोड़ रुपये की राशि ठग ली।

हरियाणा में सात करोड़ रुपये की साइबर ठगी के एक मामले में हरियाणा पुलिस ने बिहार के गोपालगंज से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गोपालगंज पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी छाप गांव में छापेमारी कर विशाल सिंह उर्फ विवेक सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर फ्रॉड कर ठगी करने का आरोप है। बताया गया कि आरोपी ने गुरुग्राम स्थित प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी एम थ्री एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फर्जी मालिक बनकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिया और करीब सात करोड़ रुपये की राशि ठग ली।

PM मोदी का बिहार दौरा, जनता आगमन के लिए उत्साहित: दिलीप जायसवाल

बिहार के गोपालगंज पहुंची हरियाणा पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद को कंपनी का मालिक बताकर कंपनी के एक अधिकारी को व्हाट्सएप पर फर्जी नंबर से संदेश भेजा और 19 मई 2025 से 27 मई 2025 तक अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। यह रकम कंपनी के एक ही बैंक के खाते से कई किस्तों में ट्रांसफर की गई। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना दक्षिण गुरुग्राम में एक मामला दर्ज किया गया और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। इस मामले की प्राथमिकी थाना साइबर दक्षिण, गुरुग्राम में अपराध धारा 318(4), 319 बीएनएस के तहत दर्ज की गई है।

पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप चैट, बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स और संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस के सहयोग से एक ठगी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को हरियाणा भेज दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।