करोड़ों रुपए की सौगात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ों रुपए की सौगात

NULL

फरीदाबाद: रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर को करोड़ों रुपये की सौगातें देने के लिए आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम का आगमन हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह 11 बजे होगा। राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा। वहां से नगर निगम सभागार में पहुंचेंगे, जहां जनता की समस्याएं सुनेंगे। सभागार से ही शहर में करोड़ों रुपये लागत की चार बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें बौद्ध विहार से बी आर अंबेडकर चौक से हार्डवेयर चौक तक बनाए जाने वाले पैरीफेरी रोड तथा दयाल बाग, शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर वार्ड नंबर 21 क्षेत्र में डाली जाने वाली सीवरेज सिस्टम लाइन का निर्माण की परियोजना प्रमुख है। इसके अलावा सेक्टर.18 , में आइटीआइ के नए भवन का निर्माणए खेल परिसर सेक्टर 12 में बनाए जाने वाले खेल सुविधा केंद्र का निर्माण शामिल हैं।

उपायुक्त समीरपाल सरो ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11: 30 बजे नगर निगम सभागार में आयोजित किए जाने वाले वाले जनता दरबार कार्यक्रम में जिला के आम लोगों से रूबरू होंगे। इस मौके पर लोगों द्वारा उनके समक्ष रखी जाने वाली कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों का वे निवारण भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री दोपहर बाद तीन बजे सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन सेंटर के सभागार में भाजपा की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे लघु सचिवालय सेक्टर 12 में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। .शाम 7:30 बजे सूरजकुंड के नजदीक स्थित ताज विवांता होटल में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। सोमवार 24 जुलाई को सुबह 9:00 बजे होटल राजहंस में जनप्रतिनिधियों एवं निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

– राकेश देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।